कोलकाता : बिहार के नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा पर सोमवार को पश्चिम बंगाल के तारापीठ में एक होटल के कर्मचारियों ने हमला कर दिया. उन्हें बचाने में सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गये. हालांकि बीरभूम के पुलिस अधीक्षक एन सुधीर कुमार ने हमले के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मंत्री पर कोई हमला नहीं हुआ है. बल्कि होटल बुकिंग को लेकर होटल के कर्मचारी व मंत्री के बॉडीगार्ड आपस में भिड़ गये थे. इसी दौरान उनके बॉडीगार्ड को चोटें आयी हैं.
मंत्री के निजी सचिव संजीव कुमार ने आरोप लगाया कि मंत्री सुरेश शर्मा पश्चिम बंगाल के तारापीठ में पूजा करने गये. पूजा-अर्चना के बाद वे अपने होटल ‘सोनार बांग्ला’ पहुंचे. वहां होटलकर्मियों से कमरा दिखाने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद होटलकर्मियों ने मंत्री पर हमला कर दिया. इस दौरान मंत्री का परिचय देने पर होटलकर्मियों ने कहा कि ऐसे न जाने कितने मंत्री होटल में ठहरने आते हैं. मंत्री का बचाव करने के दौरान उनके सुरक्षाकर्मियों को चोट आयी हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने मंत्री के प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं किया. पूर्व सूचना के बावजूद मंत्री को सुरक्षा उपलब्ध नहीं करायी गयी थी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद स्थानीय थाना को सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय को घटना की सूचना दी गयी.
दूसरी ओर, बंगाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मंत्री की ओर से होटल में ऑनलाइन बुकिंग की गयी थी, लेकिन सुबह जब मंत्री पहुंचे और होटल में नहीं रहने की बात कही और अपना बुकिंग का पैसा वापस मांगा, लेकिन होटल के कर्मचारियों द्वारा सूचित किया गया कि चूंकि बुकिंग ऑनलाइन हुई है. पैसे की वापसी भी ऑनलाइन ही होगी. इसे लेकर मंत्री के बॉडीगार्ड और होटल के कर्मचारियों के बीच झड़प हो गयी.