Advertisement
प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वालों की खैर नहीं : ममता बनर्जी
बांकुड़ा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करानेवाली शक्तियां सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सूचना मिलने के बाद पुलिस को सूचित करें. लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बांकुड़ा जिले के इंदपुर थाना अंतर्गत […]
बांकुड़ा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करानेवाली शक्तियां सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सूचना मिलने के बाद पुलिस को सूचित करें. लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
बांकुड़ा जिले के इंदपुर थाना अंतर्गत बागडीहा में जंगलमहल कप क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : जंगलमहल इलाके से माओवादी खत्म हो चुके है. ग्रामीणों को विभिन्न खेलों की नि:शुल्क कोचिंग मिल रही है. शीघ्र ही कक्षा छह के बाद सरकारी स्कूलों में ओलचिकी (भाषा) की पढ़ाई शुरू की जायेगी.
उन्होंने कहा कि बंगाल के निवासियों पर अन्य राज्यों में हमले हो रहे हैं. राजस्थान और गुजरात में पीट-पीट कर हत्या की जाती है. जो लोग विश्व बांग्ला की आलोचना करते हैं, वे मूर्खों के दल मे शामिल लोग है. उन्होंने कहा कि जंगलमहल इलाके के चालीस हजार युवकों को कांस्टेबल की नौकरी दी गयी है. जंगल महल कप आयोजित करने का उद्देश्य प्रतिभाओं को सामने लाना है. इसके विजेताओं को पुलिस की नौकरी में प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने 13 दिसंबर को वन्य प्राणी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की.
समारोह में ग्रामीणों को वनभूमि का पट्टा, लोक कलाकारों को परिचय पत्र, कन्याश्री के तहत स्कूली बच्चों को साइकिलें, ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ के तहत हेलमेट का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री ने कई योजनाओ का उदघाटन एवं शिलान्यास किया.
पुलिस महानिदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ, जिला परिषद अध्यक्ष अरुप चक्रवर्ती, मंत्री श्यामल सांतरा, जिला शासक मौमिता गोदाराबसू, पांच जिलों के पुलिस अधीक्षक, कई विधायक, फुटबालर गौतम सरकार, समरेश चौधरी, विश्वजीत भटाचार्य और अन्य उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement