कोलकाता. बच्चों की बाैद्धिक क्षमता बढ़ाने में पुस्तकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसी लक्ष्य को ध्यान में रख कर दो सालों से मेगालिट साहित्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस बार भी डीपीएस, मेगा सिटी में दो दिवसीय मेगालिट साहित्योत्सव आयोजित किया गया. इसमें देश के कई लेखकों ने भाग लिया.
इनकी बहुमुखी प्रतिभा और परस्पर संवादात्मक विचार विमर्श का लाभ कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने लिया. पहले ही दिन उच्च कक्षा के छात्रों से लेखक रवींदर सिंह और देविका रंगचारी रुबरु हुईं. उन्होंने अपने अनुभव युवाओं के साथ साझा किये. इन लेखकों ने छात्रों को आत्मविश्वास व आत्म-आलोचनात्मक पद्धति से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अक्षम बच्चों के साथ प्यार और सहानुभूति का व्यवहार होना चाहिए. इस संवेदनशील संदेश को हर्षिका उदासी ने काफी बेहतरीन तरीके से कक्षा चार के बच्चों के सामने प्रस्तुत किया.

