25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगालिट साहित्योत्सव में लेखकों ने साझा किये अपने अनुभव

कोलकाता. बच्चों की बाैद्धिक क्षमता बढ़ाने में पुस्तकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसी लक्ष्य को ध्यान में रख कर दो सालों से मेगालिट साहित्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस बार भी डीपीएस, मेगा सिटी में दो दिवसीय मेगालिट साहित्योत्सव आयोजित किया गया. इसमें देश के कई लेखकों ने भाग लिया. स्कूल की प्रधानाध्यापिका […]

कोलकाता. बच्चों की बाैद्धिक क्षमता बढ़ाने में पुस्तकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसी लक्ष्य को ध्यान में रख कर दो सालों से मेगालिट साहित्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस बार भी डीपीएस, मेगा सिटी में दो दिवसीय मेगालिट साहित्योत्सव आयोजित किया गया. इसमें देश के कई लेखकों ने भाग लिया.

स्कूल की प्रधानाध्यापिका इंद्राणी सान्याल ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस साहित्योत्सव से बच्चों को कई तरह की जानकारियां व ज्ञान मिलेगा. दो दिनों तक चले इस साहित्योत्सव में प्रशंसित समकालीन भारतीय लेखकों जैसे रवींदर सिंह, देविका रंगचारी, हर्षिका उदासी, स्वाति सेनगुप्ता, दीप अग्रवाल, रूपा पाई, रुस्तम ददाचंजी, प्रिय कुरियन, नंधिका नम्बी, नताशा शर्मा, टेरी ओ ब्रायन, शारदा कोल्लूरु, अंजुम आदि ने हिस्सा लिया.

इनकी बहुमुखी प्रतिभा और परस्पर संवादात्मक विचार विमर्श का लाभ कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने लिया. पहले ही दिन उच्च कक्षा के छात्रों से लेखक रवींदर सिंह और देविका रंगचारी रुबरु हुईं. उन्होंने अपने अनुभव युवाओं के साथ साझा किये. इन लेखकों ने छात्रों को आत्मविश्वास व आत्म-आलोचनात्मक पद्धति से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अक्षम बच्चों के साथ प्यार और सहानुभूति का व्यवहार होना चाहिए. इस संवेदनशील संदेश को हर्षिका उदासी ने काफी बेहतरीन तरीके से कक्षा चार के बच्चों के सामने प्रस्तुत किया.

स्वाति सेनगुप्ता ने पालतू पशुओं और पक्षियों के बारे में बात कर नर्सरी के छोटे बच्चों को रोमांचित कर दिया. उत्सव के दूसरे दिन अनुभवी विद्वान और प्रेरक प्रशिक्षक डॉ टेरी ओ ब्रायन ने छात्रों के साथ अपने ज्ञान को साझा करते समय तीन बुनियादी विषयों पर बल दिया – व्हेन टू स्टैंड, व्हेन टू स्पीक और व्हेन टू शट-अप. कोल्लूरु ने अपने अभिनय कौशल द्वारा नर्सरी के बच्चों का दिल जीता. छात्रों ने इन अतिथियों से साहित्य व लेखन से जुड़े कई प्रश्न पूछे व संवाद किया. अंत में प्रधानाध्यापिका सान्याल ने साहित्योत्सव में आयोजित कार्यशाला के लिए सभी बुद्धिजीवियों, प्रबंधन समिति, छात्रों तथा शिक्षकों के योगदान की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें