9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई दिनों से बीमार युवक काे दवा देकर छोड़ दिया, अज्ञात बुखार से मौत

कोलकाता: अज्ञात बुखार से फिर एक व्यक्ति की मौत हो गयी़ मृतक का नाम अभिजीत घोष (32) है़ वह उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर दिघिघाट इलाके का रहनेवाला था़ वह कई दिनों से बुखार से पीड़ित था़ गत बुधवार को उसे अशोकनगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया़ वहां उसे दवा देकर छोड़ […]

कोलकाता: अज्ञात बुखार से फिर एक व्यक्ति की मौत हो गयी़ मृतक का नाम अभिजीत घोष (32) है़ वह उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर दिघिघाट इलाके का रहनेवाला था़ वह कई दिनों से बुखार से पीड़ित था़ गत बुधवार को उसे अशोकनगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया़ वहां उसे दवा देकर छोड़ दिया गया़ उसके बाद उसे बारासात अस्पताल ले जाया गया. बताया गया कि वहां उसकी उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं होने पर शुक्रवार को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार रात उसकी मौत हो गयी.
डेंगू : वार्ड 9 में भाजपा ने चलाया अभियान
कोलकाता. महानगर में फैले डेंगू का प्रकोप अब महामारी बन चुका है. कोलकाता नगर निगम के अंर्तगत आने वाले कई वार्ड डेंगू की चपेट में हैं. गत शुक्रवार व शनिवार को 9 नंबर वार्ड तथा उल्लटाडांग में दो लोगों की मौत हो चुकी है. उक्त वार्ड में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि स्थानीय सूत्रों के अनुसार 200 से अधिक लोग इस बीमारी के चपेट में हैं.

डेंगू के प्रकोप को देखते हुए रविवार को भारतीय जनता पार्टी की राज्य कमेटी के सदस्य देवाशीष शील के नेतृत्व में इलाके में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया. इस दौरान पार्टी के श्यामपुकुर उत्तर मं‍डल के सुजीत चटर्जी, प्रवीर पाल सह अन्य प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया. श्री शील ने बताया, 9 नंबर वार्ड में डेंगू का कहर बरप रहा है. उन्होंने स्थानीय पार्षद मिताली साहा पर उदासीनता का आरोप लगाया. इलाके में साफ सफाई का अभाव है.

रविवार को भाजपा द्वारा न केवल कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया, बल्कि लोगों को जागरूक भी किया गया है. भाजपा की ओर से शोभाबाजार स्टेट बैंक, रवींद्र सरणी, कुम्हार टोलो, उड़िया पाड़ा, जगो बंद्यु मोदक रोड, देवेंद्र नारायण देव लेन, राजा नव कृष्णा स्ट्रीट सह अन्य इलाकों में दवाओं का छिड़काव किया गया. श्री शील ने बताया कि जल्द दोबारा इलाके में कीटनाशक का छिड़काव किया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel