उक्त अवसर पर में पीएनबी के अंचल कार्यालय, मंडल कार्यालय, अंचल लेखा –परीक्षा कार्यालय और कोलकाता के विभिन्न शाखाओं के स्टाफ सदस्यों द्वारा 31 अक्तूबर को जिलेंडर हाउस के पास एक मानव श्रृंखला बनायी गयी. इस अवसर पर एलके मलहोत्रा, अंचल प्रबंधक और पीजे माहेश्वरी, मंडल प्रमुख ने बैंक के अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ इसमें भाग लिया.
सभी सदस्यों ने “मेरा लक्ष्य – भ्रष्टाचार मुक्त भारत” का नारा लगाया जो इस वर्ष का विषय है. सप्ताह की शुरुआत 30 अक्तूबर को शपथ ग्रहण के साथ हुई, जिसके अंतर्गत एलके मलहोत्रा, अंचल प्रबंधक ने ब्रेबर्न रोड स्थित अपने कार्यालय में अंचल कार्यालय, अंचल लेखा- परीक्षा कार्यालय और एआरएमबी के स्टाफ सदस्यों को शपथ दिलाई तथा पीजे माहेश्वरी, मंडल प्रमुख ने मंडल कार्यालय के स्टाफ सदस्यों को शपथ दिलाई. पीएनबी द्वारा पोर्ट ब्लेयर में भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बैंक द्वारा कोलकाता के विद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रतियोगिताओं तथा कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. पीएनबी के कोलकाता मंडल कार्यालय के ग्रामीण और अर्धशहरी शाखाओं द्वारा लगभग 56 ग्राम सभाओं का भी आयोजन किया जायेगा.