Advertisement
बूढ़ी मां को घर में बंद कर अंडमान चला गया बेटा
कोलकाता: अपनी बूढ़ी मां को घर में बंद कर एक कलयुगी बेटा अंडमान घूमने चला गया. यह घटना आनंदपुर स्थित चौभागा रोड की है. उसके जाने के चार दिन बाद वृद्धा की बेटी जब उससे मिलने आयी तो देखा घर के बाहर ताला लगा है. लेकिन गेट के बाहर कुछ बिस्कुट और उल्टी देखकर उसे […]
कोलकाता: अपनी बूढ़ी मां को घर में बंद कर एक कलयुगी बेटा अंडमान घूमने चला गया. यह घटना आनंदपुर स्थित चौभागा रोड की है. उसके जाने के चार दिन बाद वृद्धा की बेटी जब उससे मिलने आयी तो देखा घर के बाहर ताला लगा है. लेकिन गेट के बाहर कुछ बिस्कुट और उल्टी देखकर उसे लगा कि घर में कोई है. उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घर का ताला तोड़ा. वह अंदर गयी तो देखा कि कमरे में उसकी बूढ़ी मां अचेतावस्था में पड़ी है. इसकी सूचना नेताजीनगर थाना को दी गयी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तब मामले का खुलासा हुआ.
घर में ताला बंद देख लौट रही थी बेटी…
पुलिस को वृद्धा की बेटी ने बताया कि उसकी मां का नाम सबिता नाग (96) है. वह यहां अपने बेटे विकास नाग के साथ रहती है. यहां आकर पता चला कि चार दिन पहले विकास अपने परिवार के साथ अंडमान घूमने गया है. यह सुनकर वह लौट रही थी, तभी घर के अंदर से दुर्गंध और बिस्कुट का बुरादा दिखा. उसे संदेह हुआ. घर में खोलने पर हकीकत पता चली. स्थानीय अस्पताल में मां का प्राथमिक उपचार कराने के बाद वह उन्हें अपने साथ ले गयी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि विकास ने अपने मां की सारी जायदाद अपने नाम कर ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement