कोलकाता : बंद हो चुके बांग्ला अखबार सकाल बेला के कर्मचारियों ने वेतन भुगतान नहीं करने को लेकर राज्यसभा सांसद कुणाल घोष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सकाल बेला अखबार सारधा समूह का है.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि अखबार के कर्मचारियों ने वेतन भुगतान नहीं करने को लेकर भवानीपुर थाने में विगत शुक्रवार की रात घोष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. इससे पहले घोष, सारधा समूह के अध्यक्ष सुदीप्त सेन और छह अन्य के खिलाफ पार्क स्ट्रीट थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
समूह के टेलीविजन चैनल ‘चैनल 10’ के 21 कर्मचारियों ने वेतन भुगतान नहीं करने और उनकी भविष्य निधि जमा नहीं कराने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को लिखे छह पन्ने के पत्र में घोष ने कहा कि वह किसी भी जांच का सामना करने व उसमें सहयोग करने को तैयार हैं.
श्री घोष ने कहा कि वह सारधा समूह की धन बाजार गतिविधियों से जुड़े हुए नहीं हैं. अगर जांच में खुलासा होता है, तो वह राज्यसभा सदस्य से इस्तीफा देने को तैयार हैं. वह तृणमूल में आने से पहले ही सारधा समूह की मीडिया इकाई से जुड़े हुए थे.