Advertisement
महानगर में कई जगहों पर सड़क अवरोध
कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर हुए हमले के खिलाफ शुक्रवार को पार्टी समर्थकों ने प्रदर्शन किया. जुलूस निकाला. कोलकाता में एमजी रोड, हाजरा और हावड़ा ब्रिज जाम किया. कहीं भी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास नहीं किया और ना ही बल प्रयोग किया. भाजपा कार्यकर्ता खुद ही सड़क जाम खत्म […]
कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर हुए हमले के खिलाफ शुक्रवार को पार्टी समर्थकों ने प्रदर्शन किया. जुलूस निकाला. कोलकाता में एमजी रोड, हाजरा और हावड़ा ब्रिज जाम किया. कहीं भी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास नहीं किया और ना ही बल प्रयोग किया.
भाजपा कार्यकर्ता खुद ही सड़क जाम खत्म कर जुलूस की शक्ल में इलाकों का भ्रमण करने लगे. आंदोलन का नेतृत्व प्रताप बनर्जी, लॉकेट चटर्जी, शमिक भट्टाचार्य और देवश्री चौधरी ने किया.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दिलीप घोष दार्जिलिंग के चक बाजार में सभा कर रहे थे. उस दौरान कुछ लोगों ने उत्पात शुरू कर दिया. कुछ युवकों ने विनय तमांग जिंदाबाद का नारा लगाते हुए उन पर हमला कर दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी हमला कर दिया. कई भाजपा समर्थक घायल हो गये. इस घटना के खिलाफ ही शुक्रवार को कोलकाता में प्रदर्शन किया गया.
उधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता नवीन मिश्रा के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं का जत्था हाजरा मोड़ पर आंदोलन के कार्यक्रम में शामिल हुआ. श्री मिश्रा ने कहा कि तृणमूल सरकार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मानजनक सोच की परीक्षा न लें, अन्यथा परिणाम उनके कल्पना से बाहर हो सकती है.
इस अवसर पर भवानीपुर जोन-1 के सुरेश मिश्रा, प्रकाश झा, सुशील सिंह, धनेश तिवारी, अनिरुद्ध सिंह, शुभो भट्टाचार्य सहित अन्य प्रदर्शन में शामिल हुए.उत्तर कोलकाता भाजपा ने निकाला आक्रोश मार्च : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमले के विरोध में शुक्रवार को भाजपा उत्तर कोलकाता की ओर से जुलूस निकाल कर धरना प्रदर्शन किया गया.
इसके बाद कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी रोड और चितरंजन एवेन्यू के क्रॉसिंग पर पथावरोध किया. लगभग घंटे भर चले पथावरोध में जिलाध्यक्ष दिनेश पांडेय, राज्य कार्यकारिणी सदस्य किशन झंवर, पार्षद विजय ओझा, सुनीता झंवर, उपाध्यक्ष राजेश राय, बलदेव साव, चन्दा खरवार, गीता राय, संजय मंडल, आशीष त्रिवेदी, आशीष जैन, लक्ष्मी ओझा, दिलीप राम, सुनीता यादव, पार्थ चौधरी, कमल सोनकर, आनन्द खरवार, श्याम जायसवाल, कुशल पाण्डेय, कपिल जायसवाल, सतीश सिंह, सुनील सक्सेना, रविकान्त मिश्रा, धर्मेन्द्र साव, गौरव खन्ना, यश बिनानी, अभिषेक राय सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. पथावरोध के समय राज्य नेता राजू बनर्जी, शमिक भट्टाचार्य, देवश्री रायचौधरी, देवजीत सरकार उपस्थित थे.
हावड़ा ब्रिज पर भाजपा का प्रदर्शन : हावड़ा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक दिलीप घोष पर हुए हमले के प्रतिवाद में शुक्रवार दोपहर हावड़ा जिला भाजपा की ओर से हावड़ा ब्रिज पर पथावरोध किया गया. दोपहर दो बजे गुलमोहर मैदान से भाजपा अध्यक्ष देवांजल चटर्जी के नेतृत्व में एक रैली निकली, जो विभिन्न रास्तों से होते हुए हावड़ा ब्रिज पहुंची. भाजपा कार्यकर्ता ब्रिज के दोनों लेन पर बैठ गये आैर अवरोध शुरू कर दिया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पोस्टर भी जलाया. प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की आैर पूरी घटना को साजिश बताया. मौके पर तैनात पुलिस के हस्तक्षेप से अवरोध 20 मिनट बाद खत्म हो गया. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महासचिव शांयतन बसु, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय, भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य अनिल गोयल, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष प्रभाकर पंडित, महासचिव ओम प्रकाश सिंह, भाजपा जिला महासचिव रोबिन भटाचार्य, उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल, मनोज पांडे, विवेक सोनकर, ध्रुव अग्रहरि, अवधेश साव, आनंद सोनकर, राजेश राय, सत्येंद्र यादव, बद्री नारायण सिंह, अविनाश प्रताप सिंह, आनंद दूबे, विमल प्रसाद ने पथावरोध कर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
हुगली में भी पथावरोध : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और भाजपा नेताओं पर दार्जिलिंग में हुए हमले का विरोध करते हुए गुरुवार को जिले में जगह-जगह पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पथावरोध व विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा समर्थकों ने इसे तृणमूल कांग्रेस और विनय तमांग की मिलीजुली साजिश बताया है. हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप से पथावरोध हटा लिया गया.
श्रीरामपुर के बटतल्ला इलाके में भारतीय जनता पार्टी की हुगली इकाई के अध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्य के नेतृत्व में अवरोध हुआ. चुंचुड़ा-मोगरा मंडल द्वारा रवींद्र नगर बाजार में जीटी रोड पर अवरोध किया गया.
यहां मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुबीर नाग, पाली घोष, ऋतुव्रत सेनगुप्ता आदि ने हिस्सा लिया. चंडीतल्ला में जनाई रोड पर अवरोध हुआ. बांसबेड़िया मंडल की तरफ से विरोध सभा हुई. चंदननगर नॉर्थ मंडल ने भी अवरोध किया गया. हर जगह पुलिस के हस्तक्षेप से तत्काल अवरोध हटवा दिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement