10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : बेंगलुरू से नाइजेरियन गिरफ्तार, अस्पताल की नकली वेबसाइट बनाकर मांगता था किडनी

बाइपास इलाके में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल का बनाया था वेबसाइट किडनी देनेवाले को उचित रुपये मिलने का भी वेबसाइट में था जिक्र जानकारी मिलने पर अस्पताल की तरफ से लालबाजार में की गयी थी शिकायत आज कोलकाता लाकर होगी अदालत में पेशी कोलकाता : कोलकाता के इएम बाइपास इलाके में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल […]

बाइपास इलाके में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल का बनाया था वेबसाइट
किडनी देनेवाले को उचित रुपये मिलने का भी वेबसाइट में था जिक्र
जानकारी मिलने पर अस्पताल की तरफ से लालबाजार में की गयी थी शिकायत
आज कोलकाता लाकर होगी अदालत में पेशी
कोलकाता : कोलकाता के इएम बाइपास इलाके में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के नाम पर फर्जी वेबसाइट खोलकर उस वेबसाइट की मदद से लोगों से किडनी मांगने वाले शातिर नाइजेरियन युवक को लालबाजार की टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी का नाम डेविड ओजोमा उबाह (37) है. शनिवार को उसे कोलकाता लाकर अदालत में पेश किया जायेगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाल ही में अस्पताल की ओर से लालबाजार के साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज हुई थी. शिकायत में कहा गया था कि कोई अज्ञात व्यक्ति अस्पताल के नाम पर अस्पताल के वेबसाइट की तरह हूबहू नकली वेबसाइट तैयार किया है. वेबसाइट में वह लोगों से किडनी दान करने की अपील कर रहा है.
वेबसाइट में वह यह भी कह रहा है कि किडनी देनेवाले को उचित मूल्य भी दी जायेगी. वेबसाइट में वह एक फोन नंबर भी दिया है, यह नंबर अस्पताल के किसी वरिष्ठ डॉक्टर का होने की जानकारी दी गयी है.
इस तरह के वेबसाइट से अस्पताल की छवि खराब हो रही है. लिहाजा पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की गयी. इसके बाद पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की और जाल बिछा कर किडनी डोनर की मदद से आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को उसे कोलकाता लाकर अदालत में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें