नयी दिल्ली: दुर्गा पूजा नवरात्रि के पहले दिन और पितृपक्ष के समापन पर आज महालया के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं. महालया पर शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, शुभो महालया. मैं प्रार्थना करता हूं कि त्योहारों का यह मौसम हमारे समाज में शांति, समृद्धि और प्रसन्नता लाये. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महालया के मौके पर बांग्ला और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ट्वीट करके सभी को शुभकामनाएं दी हैं. मां दुर्गा की तस्वीर के साथ किये ट्वीट में उन्होंने लिखा है, महालया के शुभ अवसर पर सभी को मेरी शुभकामनाएं. इशुभोमहालया.
वहीं तृणमूल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आठ दशक पुरानी, महिषासुरमर्दिनी की धुन का लिंक पोस्ट किया है. पार्टी ने लिखा है, इशुभोमहालया. बिरेन्द्र कृष्ण भद्रा की महिषासुरमर्दिनी की धुन सुनने के लिए यहां …..क्लिक करें. मां दुर्गा पर भद्रा की यह करीब आठ दशक पुरानी धुन, उसका संगीत बंगाल के लोगों की रगों में रच-बस गया है.
उत्तराखंड के दो दिन के प्रवास पर गये भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया है, महालया के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. मां दुर्गा हमें शांति, समृद्धि और प्रसन्नता दें. शुभो महालया. राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने पोस्ट किया है, इमहालया के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं और बाधाईयां. उन्होंने बांग्ला में लिखा है शुभो महालया. कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से तस्वीर के साथ पोस्ट किया है, इमहालया पर सभी को शुभकामनाएं. आपका जीवन समृद्धि और प्रसन्नता से भर जाए. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया है, महालया के अवसर पर सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएं. मां दुर्गा सभी को समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य दें. शुभो महालया. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने ट्वीट किया है, महालया के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. देवी सभी को प्रसन्नता और समृद्धि दें. शुभोमहालया.
रेत पर कलाकृतियां बनाने वाले प्रसिद्ध कलाकर सुदर्शन पटनायक ने नवरात्रि पर्व आरंभ होने से पहले, पुरी में समुद्र के तट पर रेत से मां दुर्गा की विशाल कलाकृति तैयार की है. इस कलाकृति की तस्वीर खींच कर सुदर्शन ने ट्विटर पर इसे साझा भी किया है. तस्वीर के साथ उन्होंने हैशटेग महालया के साथ लिखा है, महालया के मंगल अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया है, इमहालया आंतरिक शुभेक्षा. या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तसैय, नमस्तसैय, नमस्तसैय, नमो नम:. अभिनेत्री बिपाशा बासु ने भी शुभो महालया के अवसर पर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर मां दुर्गा की तस्वीर पोस्ट करके सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी है.
सेलिब्रेटी शैफ रणबीर बरार ने ट्वीट किया है, त्योहार मना रहे सभी को शुभो महालया नवरात्रि 2017 की तैयारियां शुरू कर दी हैं, तो मेरे साथ भी साझा करें. महालया बंगाली समुदाय द्वारा दुर्गापूजा का शुभारंभ माना जाता है. सामान्य तौर पर प्रथमा से शुरू होने वाली दुर्गा पूजा बंगाल में अमावस्या से शुरू हो जाती है. बंगाल में काली पूजन का ज्यादा महत्व है. महालया एक पखवाड़े के पितृपक्ष या श्राद्ध पक्ष का समापन और दुर्गापूजा या नवरात्रि का शुभारंभ होता है. महालया का अर्थ मां दुर्गा का अह्वान होता है.

