कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज उत्तर कोलकाता के कोसीपुर इलाके में पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर पर भोजन किया.
Advertisement
कोलकाता : अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ता के घर किया भोजन
कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज उत्तर कोलकाता के कोसीपुर इलाके में पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर पर भोजन किया. लॉकगेट इलाके के लोगों ने शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यकर्ता के घर तक पहुंचने के दौरान शाह जितनी देर इलाके की सड़कों पर रहे, उतनी देर में लोगों ने उनके […]
लॉकगेट इलाके के लोगों ने शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यकर्ता के घर तक पहुंचने के दौरान शाह जितनी देर इलाके की सड़कों पर रहे, उतनी देर में लोगों ने उनके स्वागत में शंख बजाए, फूल बरसाए और आरती भी की.
भाजपा अध्यक्ष ने स्थानीय लोगों की समस्याओं के बारे में उनसे पूछा. भाजपा कार्यकर्ता मानस सेन के घर में शाह फर्श पर बैठे और भोजन में चावल, मूंग की दाल, भूने हुए आलू, लौकी की मसालेदार भुजिया, फूलगोभी की सब्जी, शूक्तो ,सलाद, मिठाइयां और पापड का सेवन किया. उन्हें मिट्टी की एक थाली पर केले का पत्ता रखकर भोजन परोसा गया था. शाह के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा और पार्टी के नेता सुरेश पुजारी भी थे.
एक डिपार्टमेंटल स्टोर में काम करने वाले सेन ने कहा कि शाह की मेजबानी करना उनके लिए सम्मान की बात है और यह उनकी जिंदगी के सबसे यादगार दिनों में से एक है. तीन दिन की यात्रा पर पश्चिम बंगाल आए शाह भोजन करने के बाद हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement