कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है. शाह ने कहा कि राहुल गांधी की देश में कोई नहीं सुनता है तो अब अमेरिका में जाकर लेक्चर दे रहे हैं. शाह ने राहुल गांधी को फेल नेता बताया और कहा, देश में उनकी कोई नहीं सुन रहा है इसलिए अमेरिका में जाकर लेक्चर दे रहे हैं.
गौरतलब हो कि राहुल गांधी दो सप्ताह के अमेरिकी दौरे पर हैं. जहां उन्होंने कहा कि भारत में राजनीति से लेकर कारोबार तक वंशवाद है. अमेरिका में दिए गए राहुल के इस बयान ने भारत में विवाद पैदा कर दिया. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल को एक नाकाम वंशज और नाकाम राजनेता करार दिया.
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले में अपने संबोधन में राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के लिए जगह पैदा कर रहे हैं और अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रहे हैं.
* शाह ने तृणमूल कांग्रेस पर हिंसा का आरोप लगाया
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार पर राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा का आरोप लगाया और उन्होंने मानवाधिकार संगठनों से इसके खिलाफ आवाज उठाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि कोई भी हिंसा बंगाल में भाजपा की बढ़त को नहीं रोक सकेगी.
राज्य के तीन दिवसीय यात्रा पर आये शाह ने संवाददाताओं से कहा, आज मैं पिछले छह महीनों में बंगाल में राजनीतिक हिंसा के पीडितों के परिवार के सदस्यों से मिला. यह सब इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस की विचारधारा का समर्थन नहीं किया. उन्होंने कहा, मैं यहां के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या यह रबिंद्रनाथ टैगोर का बंगाल है? क्या यह स्वामी विवेकानंद का बंगाल है? किसी भी व्यक्ति को तृणमूल कांग्रेस के अलावा किसी भी राजनीतिक दल का हिस्सा होने की आजादी नहीं है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की हिंसा शायद कहीं नहीं देखी गई है.
उन्होंने राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कई लोग मारे गये हैं, कई घायल हुए हैं और उनकी संपत्ति को नष्ट कर दिया गया. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में बंगाल में विकास नहीं हो सकता.