कोलकाता : भाजपा ने आज आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार के अधीन आने वाले यहां के एक इनडोर स्टेडियम ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के एक कार्यक्रम के लिए की गयी बुकिंग रद्द कर दी है. सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि उसका इन बातों से कोई लेना-देना नहीं है. प्रदेश भाजपा महासचिव […]
कोलकाता : भाजपा ने आज आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार के अधीन आने वाले यहां के एक इनडोर स्टेडियम ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के एक कार्यक्रम के लिए की गयी बुकिंग रद्द कर दी है. सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि उसका इन बातों से कोई लेना-देना नहीं है.
प्रदेश भाजपा महासचिव सत्यनाम बसु ने कहा, 26 अगस्त को हमने नेताजी इनडोर स्टेडियम के प्रशासन से संपर्क किया था. उन्होंने कहा कि हमें अंतरिम बुकिंग मंजूर की जाती है और हमसे कहा कि कोलकाता पुलिस से हम इस संबंध में अनापत्ति प्रमाणपत्र ले लें. उन्होंने कहा, लेकिन 30 अगस्त को हमें बताया गया कि स्टेडियम पूरे महीने के लिए बुक है जिनमें 26-30 सितंबर की दुर्गापूजा अपवाद है.
शाह 11-13 सितंबर के दौरान पश्चिम बंगाल की तीन दिवसीय यात्रा पर होंगे. तृणमूल सूत्रों ने बताया कि भाजपा प्रमुख के कार्यक्रम के लिए स्टेडियम की बुकिंग और उसे रद्द करने से उसके मंत्रियों या नेताओं का कोई लेना-देना नहीं है.
स्टेडियम के अधिकारियों ने फोन काल्स का कोई जवाब नहीं दिया एक दिन पहले ही तीन अक्तूबर के एक कार्यक्रम के लिए हुई बुकिंग को रद्द करने से विवाद उत्पन्न हो गया था. इस कार्यक्रम को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को संबोधित करना था.
आरएसएस और भाजपा ने इसे बदले की कार्रवाई करार दिया लेकिन इस फैसले का ममता बनर्जी सरकार ने बचाव किया है. आरएसएस ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि जिहादी तत्वों को तुष्ट करने के लिए ऐसा किया गया लेकिन तृणमूल सरकार ने कहा कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया क्योंकि उस दौरान ऑडिटोरियम का जीर्णोद्धार चल रहा होगा.