22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान सन्मार्ग में तोड़फोड़

बर्दवान: पुलिस की मौजूदगी में ही नाराज निवेशकों व एजेंटों ने बर्दवान सन्मार्ग कंपनी में तोड़फोड़ शुरू कर दी. करोड़ों गबन करने वाली कंपनी के छह कर्मचारियों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने तोड़फोड़ करने के आरोप में 15 निवेशकों व एजेंटों को भी गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट […]

बर्दवान: पुलिस की मौजूदगी में ही नाराज निवेशकों व एजेंटों ने बर्दवान सन्मार्ग कंपनी में तोड़फोड़ शुरू कर दी. करोड़ों गबन करने वाली कंपनी के छह कर्मचारियों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने तोड़फोड़ करने के आरोप में 15 निवेशकों व एजेंटों को भी गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

गौरतलब है कि सारधा कांड के बाद से निवेश की गयी धनराशि पाने के लिए निवेशक यहां रोजाना एकत्रित हो रहे हैं. रिजर्व बैंक आफ इंडिया और सेबी की अनुमति के बगैर सर्विस, रोजाना कलेक्शन और फिक्सड डिपोजिट इस चिटफंड कंपनी में किया जाता था. रोजाना राशि संग्रह के अलावा मेडिकल बांड आदि के माध्यम से करोड़ों रुपए निवेशकों से उठाये गये.

पुलिस के अनुसार एक निवेशक की शिकायत पर अनुमंडल पुलिस अधीक्षक अमलन कुसुम घोष, बर्दवान थाने के आईसी दिलीप गांगुली की अगुवाई में शहर के धालीदिघी इलाके में चिटफंड कंपनी कार्यालय छापामारी अभियान चलाया. खबर फैलते ही निवेशक और चिटफंड कंपनी के एजेंटों ने दफ्तर में भीड़ लगा दी और कार्यालय में तोड़फोड़ आरंभ कर दी.

इस दौरान पुलिस ने कंपनी के छह कर्मियों को गिरफ्तार करने के साथ ही तोड़फोड़ व अशांति फैलाने के आरोप में एक दर्जन से अधिक निवेशकों व एजेंटों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें