12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

101 रेलकर्मी अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से होंगे सम्मानित

भारतीय रेल द्वारा 101 कर्मचारियों और अधिकारियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार देने का फैसला लिया गया है.

संवाददाता, कोलकाता भारतीय रेल द्वारा 101 कर्मचारियों और अधिकारियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार देने का फैसला लिया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 21 दिसंबर को नयी दिल्ली में भारत मंडपम में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में रेलकर्मियों को सम्मानित करेंगे. इसमें रेलवे के सभी 17 जोन के चयनित कर्मचारी एवं अधिकारी हिस्सा लेंगे. इस पुरस्कार के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के सात और पूर्व रेलवे के आठ कर्मियों का भी चयन किया गया है. इन्हें विभिन्न श्रेणी में पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही सात सेंट्रल रेलवे के, तीन ईस्ट कोस्ट रेलवे के, पांच पूर्व मध्य रेलवे के, पांच उत्तर मध्य रेलवे के, चार उत्तर पूर्व रेलवे के, दो पूर्वोत्तर रेलवे के, नॉर्दर्न रेलवे के 12, उत्तर पश्चिम रेल के चार, दक्षिण मध्य रेल के छह, दक्षिण पूर्व मध्य रेल के दो, दक्षिण रेल के आठ, दक्षिण पश्चिम रेल के चार, पश्चिम मध्य रेल के दो, पश्चिम रेल के आठ कर्मचारियों और अधिकारी शामिल हैं. इस दौरान स्वदेशी तकनीक द्वारा आत्म निर्भर बनाने और इनोवेशन आइडिया से रेलवे की आय और उत्पादन में वृद्धि के लिए 15, जान पर खेलकर रेलवे संपत्ति के साथ जानमाल की रक्षा के लिए 16, रेल की आय बढ़ाने एवं टिकट लेस ट्रैवल एवं राजस्व की चोरी रोकने के लिए 17, रेल परिचालन, सुरक्षा और संरक्षा तथा रेलवे की परिसंपत्तियों के बेहतर संरक्षण हेतु अद्वितीय प्रयास करने हेतु 22 जबकि 16 कर्मचारी एवं अधिकारियों को विभिन्न परियोजनाएं रिकॉर्ड समय में पूरा करने के लिए चयनित किया गया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय रेल का गौरव बढ़ाने वाले दो खिलाड़ियों को भी अति विशिष्ट दिया जायेगा. मेडिकल, कार्मिक, ट्रैक मेंटेनेंस से जुड़े 13 अधिकारियों और कर्मचारियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार दिया जायेगा. भारतीय रेल द्वारा चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स के एक कर्मचारी, डीएमडब्ल्यू के एक कर्मचारी, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के एक, एनएफआरसी के एक, रेल कोच फैक्ट्री के एक, आरडीएसओ के एक, रेल बिल फैक्टरी के एक, रेल बिल प्लांट के एक और रेलवे बोर्ड के छह अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार देने का फैसला लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel