10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज बंगाल में आ सकता है मॉनसून

राज्य में मानसून का इंतजार पूरा होता दिखायी दे रहा है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार सोमवार तक मानसून के राज्य में प्रवेश कर जाने की प्रबल संभावना है. हालांकि मौसम विशेषज्ञों ने पहले राज्य में आठ जून को ही मानसून के दाखिल होने की भविष्यवाणी की थी, पर अरब सागर पर बने एक निम्न […]

राज्य में मानसून का इंतजार पूरा होता दिखायी दे रहा है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार सोमवार तक मानसून के राज्य में प्रवेश कर जाने की प्रबल संभावना है. हालांकि मौसम विशेषज्ञों ने पहले राज्य में आठ जून को ही मानसून के दाखिल होने की भविष्यवाणी की थी, पर अरब सागर पर बने एक निम्न दबाव ने मानसून की बढ़त को रोक दिया था.
अब लगता है कि मानसून के रास्ते की सभी रुकावटें दूर हो गयी हैं. उम्मीद है कि सोमवार तक मानसून राज्य में प्र‍वेश कर जायेगा, पर उम्मीद के विपरीत मानसून उत्तर बंगाल के बजाय दक्षिण बंगाल व गांगेय पश्चिम बंगाल के इलाकों में पहले प्रवेश करेगा. अलीपुर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष मानसून के राज्य में पहले प्रवेश करने की संभावना है. मानसून के पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने का पिछले कुछ वर्षों का आंकड़ा इस प्रकार है.
वर्ष माॅनसून के आने की तिथि सबसे अधिक हुई बारिश
2013 10 जून 21 जून
2014 18 जून 16 अगस्त
2015 20 जून 26 मार्च
2016 13 जून 13 जुलाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें