कोलकाता: हेलमेट पहनने को कहने पर एक ट्रैफिक सर्जेंट के साथ मारपीट कर एक युवक भागने की कोशिश करने लगा. घटना तिलजला इलाके के वीआइपी बाजार के पास की है. जख्मी सर्जेंट का नाम पृथ्वेश साहा (33) है. वह तिलजला ट्रैफिक गार्ड में पोस्टेड हैं.
जबकि आरोपी युवक का नाम गजेंद्र कुमार रॉय है. शिकायत में सर्जेंट ने बताया कि वह वीआइपी बाजार के पास ड्यूटी कर रहे थे. इसी समय बिना हेलमेट बाइक चला कर आ रहे एक युवक को रोक कर उन्होंने हेलमेट पहनने को कहा. इसी बात पर कहासुनी में उसने सर्जेंट के साथ बदसलूकी के बाद उससे मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद वह भागने की कोशिश करने लगा. काफी दूर तक उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

