23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एचएस के तीसरे सेमेस्टर के नतीजों में दूसरे स्थान पर 10 विद्यार्थी

दो छात्रों में प्रीतम बल्लव, आदित्य नारायण जाना ने रैंक वन हासिल किया है. उन्होंने 98.97 फीसदी मार्क्स हासिल किये हैं.

कोलकाता. शुक्रवार को एचएस के तीसरे सेमेस्टर के नतीजों की घोषणा के साथ एचएस एजुकेशन काउंसिल के अध्यक्ष डॉ चिरंजीव भट्टाचार्य ने बताया कि टॉप 10 की सूची में कुल 69 छात्र हैं, जिनमें से दूसरे रैंक पर 10 विद्यार्थी आगे हैं. शुक्रवार को घोषित क्लास 12 के रिजल्ट नये रीस्ट्रक्चर्ड एकेडमिक फ्रेमवर्क के तहत पहले नतीजे हैं, जिसमें उच्च माध्यमिक को चार सेमेस्टर में विभाजित किया गया है. रैंक 2 पर 10 स्टूडेंट्स हैं. रैंक 2 पर स्टूडेंट्स ने 98.95 फीसदी अंक स्कोर किये हैं. इसमें अतनु बनर्जी, श्रीजन परिचा, सौमाल्या रुद्र, त्रिदीव चक्रवर्ती, तपब्रत दास, अर्काद्याति धर, ओरिकनो सरकार, ओइटिझो, अद्रिता पाल और प्रत्यूष मंडल रैंक 2 पर आये हैं. दो छात्रों में प्रीतम बल्लव, आदित्य नारायण जाना ने रैंक वन हासिल किया है. उन्होंने 98.97 फीसदी मार्क्स हासिल किये हैं. एग्जाम रिजल्ट 39वें दिन के बाद घोषित किये गये हैं. अब क्लास 12 एचएस फोर्थ सेमेस्टर एग्जाम अगले साल 12 से 27 फरवरी के बीच संचालित किये जायेंगे. स्ट्रिक्ट-वाइज़ नतीजों में साउथ 24 परगना प्रथम, नादिया द्वितीय और हावड़ा तीसरे स्थान पर रहा. वहीं थर्ड सेमेस्टर रिजल्ट में स्ट्रीम-वाइज़ पास परसेंटेज में साइंस में 98.80 प्रतिशत रहा. कॉमर्स में 94.19 प्रतिशत नतीजे और आर्ट्स में 92.54 प्रतिशत नतीजे रहे. टॉप 10 में 69 छात्र हैं, जिनमें सिर्फ़ 3 लड़कियां हैं और बाकी लड़के हैं. हर बार की तरह इस बार भी राज्य के विभिन्न हिस्सों से रामकृष्ण मिशन के छात्रों का उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में परिणाम अच्छा हुआ है. काउंसिल के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा कि रामकृष्ण मिशन में शिक्षा की गुणवत्ता पहले से ही अच्छी है. इसके अलावा, इस बार हायर सेकेंडरी के तीसरे सेमेस्टर का प्रश्नपत्र विभिन्न अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षाओं (जेईई मेन, नीट जैसी परीक्षाओं) की शैली में तैयार किया गया था. चूंकि रामकृष्ण मिशन में छात्रों को जेईई मेन, नीट जैसी अखिल भारतीय परीक्षाओं की अच्छी तैयारी करायी जाती है, इसलिए वहां के छात्रों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. छात्रों के लिए उच्च माध्यमिक में परीक्षा के लिए अंतिम मेरिट सूची नहीं है. अभी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के बाद फाइनल सूची बनेगी. उन्होंने यह भी बताया कि चौथे सेमेस्टर के प्रश्नपत्र का पैटर्न अलग होगा. इसमें बड़े या व्याख्यात्मक प्रश्न होंगे. परिणामस्वरूप, हायर सेकेंडरी परीक्षा 2026 की अंतिम मेरिट सूची प्रभावित हो सकती है. गौरतलब है कि अभी जो मेरिट सूची जारी की गई है, वह केवल तीसरे सेमेस्टर की है. चौथे सेमेस्टर की परीक्षा अगले साल फरवरी में होगी. हायर सेकेंडरी परीक्षा के अंतिम अंक तीसरे सेमेस्टर, चौथे सेमेस्टर और प्रोजेक्ट के अंकों को मिलाकर तय किये जायेंगे और फिर हायर सेकेंडरी परीक्षा 2026 की अंतिम मेरिट सूची तैयार की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel