21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिजिटल अरेस्ट का डर दिखा ठगे 1.02 करोड़, असम से एक अरेस्ट

एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर गिरफ्तार करने की धमकी देकर उससे एक करोड़ दो लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने असम के कुमार गांव से भाष्कर बरुआ नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

साइफर फ्रॉड. कभी मुंबई पुलिस तो कभी इडी बताकर फोन पर उलझाया

संवाददाता, कोलकाता

एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर गिरफ्तार करने की धमकी देकर उससे एक करोड़ दो लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने असम के कुमार गांव से भाष्कर बरुआ नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया है.

पीड़ित ने शिकायत में बताया कि शिकायतकर्ता को कभी मुंबई साइबर क्राइम तो कभी इडी अधिकारी बताकर मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में फंसाने की धमकी देकर उक्त रुपये ऐंठा गया. इस मामले में गिरफ्तार किये गये भाष्कर बरुआ के खाते में 39 लाख रुपये से अधिक धनराशि जमा की गयी है, वहीं इस घटना में कुछ दिन पहले पुरुषोत्तम पाल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. जांच में पता चला कि पुरुषोत्तम और भास्कर के संयुक्त खाते में 39 लाख रुपये से अधिक रकम आई थी. सोमवार को अदालत में सरकारी वकील ने तर्क दिया कि यह गिरोह पूरे देश में सक्रिय है.

आरोपी को लेकर जांच के लिए पूछताछ की आवश्यकता है. अदालत ने गिरफ्तार भास्कर बरुआ को चार मई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel