22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश की स्थिति को लेकर कोलकाता पुलिस अलर्ट

सोमवार को पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्ता पलट की स्थिति के बाद कोलकाता पुलिस भी सतर्क हो गयी है. शहर के सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

न्यू मार्केट व आसपास के इलाकों में विशेष निगरानी

संवाददाता, कोलकाता

सोमवार को पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्ता पलट की स्थिति के बाद कोलकाता पुलिस भी सतर्क हो गयी है. शहर के सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. न्यू मार्केट और इसके आसपास के इलाकों में इलाज या अन्य काम से वैध कागजात लेकर भारत आकर रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे, इस पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही शहर के प्रत्येक गेस्ट हाउस, लॉज एवं होटलों की चेकिंग की जा रही है. कोई अनजान व्यक्ति बाहर से बिना किसी कागजात के आकर ठहरा तो नहीं है, इसकी भी जांच की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि प्रत्येक दिन एक या दो बार सभी थाने की पुलिस को अपने इलाकों में स्थित गेस्ट हाउस एवं होटल में जांच करनी होगी, ताकि कोई संदिग्ध वहां चोरी-छिपे ठहरा न रहे. ऐसे अनजान लोगों की मदद करनेवाले गेस्ट हाउस या होटलकर्मी अगर पकड़े जाते हैं, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

इधर, कोलकाता में बांग्लादेश उच्चायुक्त के बाहर पुलिस की सुरक्षा सोमवार की तुलना में मंगलवार को और कड़ी कर दी गयी. लालबाजार की तरफ से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें