West Bengal Weather Forecast: पश्चिम बंगाल में हुगली नदी से उठे एक बवंडर ने हुगली जिले में तबाही मचा दी. बांसबेड़िया के त्रिवेणी से चुंचुड़ा तक कुछ सेकेंड में ही घरों के छप्पर उड़ गए. पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर गए. त्रिवेणी श्मशान घाट के टिन और फाइबर के शेड बवंडर में उड़ गए. कटहलतला जिसे काठालतला भी कहते हैं, में कई पेड़ उखड़ गए. कुछ जगहों पर मकानों और दुकानों पर भी पेड़ गिरने की सूचना है. यहां से यह बवंडर चुंचुड़ा विधानसभा के कोदालिया दो नंबर ग्राम पंचायत में स्थित बेनाभारूई गांव भी पहुंचा. यहां भी की कच्चे मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पेड़ भी गिर गए. बवंडर के जाने के बाद हुगली जिले में झमाझम बारिश भी हुई. इधर, आने वाले कई दिनों तक लगातार बारिश की आशंका के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करते हुए अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए. मौसम विभाग ने कोलकाता महानगर सहित पूरे दक्षिण बंगाल व तटवर्ती जिलों में लगातार बारिश होने की चेतावनी दी है. इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव सहित सभी जिलों के डीएम सहित अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव उत्पन्न होने पर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों में तीन अक्टूबर तक लगातार बारिश की आशंका जताई है. इसलिए हमें इससे निबटने के लिए तैयार रहना होगा.
बाढ़, जल जमाव की स्थिति की ममता बनर्जी ने की समीक्षा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को बाढ़/जल जमाव की स्थिति और चल रहे राहत उपायों की समीक्षा की. राज्य सचिवालय ने तटवर्ती जिलों दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना व पूर्व मेदिनीपुर के जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रखने के लिए कहा है. तटवर्ती इलाकों से सटे गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए कहा गया है. सीएम ने यह भी कहा है कि इन लोगों के रहने और भोजन की उचित व्यवस्था की जाए. राहत सामग्री भी पर्याप्त मात्रा में तैयार रखने को कहा गया है.
सिंचाई विभाग को बांधों पर निगरानी रखने के निर्देश
सिंचाई विभाग के अधिकारियों से सीएम ने कहा कि वे बांधों पर लगातार निगरानी रखें. राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है. उन्हें किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है और मछुआरों के समुद्र में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण शनिवार को कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों सहित दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों में मध्यम बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि महानगर में बादल छाए रहेंगे तथा अगले 24 घंटे में गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में महानगर में करीब 5.4 मिमी बारिश हुई.
इन जिलों में शुक्रवार की रात से ही हो रही बारिश
आधिकारिक तौर पर शुक्रवार की आधी रात से कोलकाता, हावड़ा, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पश्चिम मेदिनीपुर में बारिश और गरज के साथ बारिश हुई. शनिवार को बारिश की वजह से महानगर के कई निचले इलाकों में जल जमाव हो गया. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आने से महानगर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने मंगलवार तक दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश की आशंका जाहिर की है. इससे अगले दो-तीन दिनों में इस क्षेत्र में तापमान के भी गिरने की संभावना है.
निगम ने ड्रेनेज विभाग को रखा हाई अलर्ट पर
कोलकाता में शुक्रवार रात से बारिश हो रही है. इसके मद्देनजर कोलकाता नगर निगम के सभी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा है. जलजमाव से निपटने के लिए 120 श्रमिकों को तैयार रखा गया है. उधर, शनिवार को सुबह आठ से बजे 9 बजे के बीच कोलकाता के विभिन्न इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. इस कारण कुछ इलाकों की सड़कों पर बारिश का पानी भर गया. ठनठनिया कालीबाड़ी, नॉदर्न पार्क, पार्क स्ट्रीट क्रांसिंग के पास जलजमाव देखा गया. हालांकि, निगम के अधिकारियों ने दावा किया कि कुछ ही देर में स्थिति सामान्य कर दी गई.
कहां-कितनी बारिश हुई
निगम के ड्रेनेज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महानगर में सुबह सात से नौ बजे के बीच विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हुई. सुबह छह से अपराह्न दो बजे तक कोलकाता में सर्वाधिक बारिश बालीगंज में 77 एमएम हुई. साथ ही मोमिनपुर में 49 एमएम, चेतला लॉक गेट इलाके में 52 एमएम, जोधपुर पार्क इलाके में 56 एमएम, कालीघाट में 47.80 एमएम, बेहला फ्लाइंग क्लब में 50.10 एमएम, मानिकतला में 36 एमएम, तपसिया में 33 एमएम और उल्टाडांगा इलाके में 37 एमएम बारिश हुई.