13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद खुदीराम बोस से मेरी पहचान होने से गौरवान्वित हूं : शुभेंदु अधिकारी

शहीद खुदीराम बोस के बलिदान दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

शहीद खुदीराम बोस के बलिदान दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित हल्दिया. शहीद खुदीराम बोस के बलिदान दिवस के मौके पर राज्य भर में विभिन्न संस्थाओं की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया. इसी तरह के एक कार्यक्रम में अमर बलिदानी को याद करते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेताशुभेंदु अधिकारी ने मेचेदा कल्चरल एसोसिएशन के कार्यक्रम में कहा कि भारत के स्वाधीनता आंदोलन में खुदीराम बोस, मातंगिनी हाजरा, सतीश सामंत, सुशील धाड़ा जैसे क्रांतिकारियों का अमूल्य योगदान रहा है. ये लोग मेदिनीपुर जिले के ही थे. लिहाजा दिल्ली जाने पर हम गर्व से बताते हैं कि हम खुदीराम बोस, विद्यासागर, मातंगिनी हाजरा के माटी से संबंध रखते हैं. उन लोगों के अवदान को भूलना आसान नहीं है, इसलिए इन लोगों के आदर्श व संस्कृति को जन-जन तक फैलाने की जरूरत है. उक्त कार्यक्रम में हल्दिया की विधायक तापसी मंडल, जिला परिषद में विरोधी दल के नेता व वामपंथी दलों के लोग भी शामिल थे. दूसरी ओर, महिषादल छात्र समन्वय व महिषादल सांस्कृतिक संस्था ने अलग-अलग कार्यक्रम कर खुदीराम को याद किया. छात्रों ने गीता सिनेमा के सामने रक्तदान शिविर व पौधादान कार्यक्रम किया. जहां 100 लोगों ने रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया, वहीं 200 लोगों ने पौधादान किया. वहीं, महिषादल सांस्कृति संस्था की ओर से वर्तमान पीढ़ी को जागरूक करने के लिए महिषादल विपन्नबंधु सभागार में परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में प्रो व शोधकर्ता बापादित्य माइति ने अपने विचार रखे. इस मौके पर हरपद माइति, संस्था के अध्यक्ष देवाशीष माइति, सचिव सौरभ भुइंया समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel