17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘रेमाल’ का असर दिखा खड़गपुर में बादल व बारिश से आतंकित रहे लोग

चक्रवाती तूफान 'रेमाल' का असर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर सहित कई इलाकों में देखा गया. इन इलाकों में भारी बारिश हुई. चक्रवात की वजह से कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. खड़गपुर शहर में बारिश, तेज हवाएं और काले बादल को देखकर लोग आतंकित रहे.

प्रतिनिधि, खड़गपुर

चक्रवाती तूफान ””रेमाल”” का असर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर सहित कई इलाकों में देखा गया. इन इलाकों में भारी बारिश हुई. चक्रवात की वजह से कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. खड़गपुर शहर में बारिश, तेज हवाएं और काले बादल को देखकर लोग आतंकित रहे. झाड़ग्राम जिले के कई इलाकों में रविवार सुबह से ही तेज बारिश होने लगी. वहीं, पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा सहित कई इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं.

प्रशासन ने रखी कड़ी नजर

गौरतलब है कि चक्रवात को देखते हुए कोलकाता, हावड़ा, नदिया और पूर्व मेदिनीपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, अगले दो दिनों तक इन जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी गयी. चक्रवात के दौरान कच्ची सड़क, फसलों, बगीचों, बिजली के खंभों, टेलीफोन के तारों को व्यापक नुकसान हुआ. निचले इलाकों को खाली करने और संभावित प्रभावित इलाकों में लोग अपने घरों ही रहे.

तेज हवा चलने से दहशत में रहे लोग

चक्रवात ‘रेमाल’ की भयावहता को देखते हुए पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा समुद्र तट सहित कई जगहों पर कोलकाता से आयी एनडीआरएफ टीम की तैनाती की गयी थी. इस दौरान तेज हवाएं चलने से लोग दहशत में रहे.

बंगाल-ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश : चक्रवात के मद्देनजर बंगाल और उत्तर ओडिशा के तटीय जिलों में रविवार को भारी बारिश हुई. सुबह से ही कई इलाके बारिश की चपेट में आ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें