– बांकड़ा के तीन नंबर प्रधान कार्यालय की है घटना
हावड़ा. विजिटर बन प्रधान से मिलने पहुंचे तीन नकाबपोश बदमाशों ने मौका पाते ही पंचायत प्रधान टुकटुकी शेख पर बंदूक तान दी. उन्होंने इस दौरान पांच से छह राउंड फायरिंग की, जिसमें दो लोग घायल हो गया. प्रधान ने टेबल के नीचे छुपकर अपनी जान बचायी. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके तनाव व्याप्त हो गया.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर एक बजे हावड़ा के बांकड़ा के तीन नंबर पंचायत कार्यालय में घटना हुई. भरी दोपहरी में तीन नकाबपोश बदमाश हथियार के साथ वहां पहुंचे और फायरिंग कर फरार हो गये. घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस ने कार्यालय को सील कर जांच शुरू कर दी है. घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं पायी है. घायलों में पंचायत प्रधान के पिता और एक अन्य शामिल हैं.
घटना के बारे में पंचायत प्रधान टुकटुकी शेख ने बताया कि दोपहर एक बजे वह अपने कार्यालय में काम कर रही थीं. इसी दौरान तीन लोग अंदर घुस आये और उन पर बंदूक तान दी. इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में पिता और चाचा को गोली लग गयी. हालांकि वह खतरे से बाहर हैं. उन्होंने टेबल के नीचे घुस कर किसी तरह जान बचायी. उन्होंने घटना के पीछे पंचायत के पूर्व सदस्य शेख साजिद का हाथ होने का आरोप लगाया है. घटना की थाने में लिखित शिकायत करायी गयी है. बताया गया है कि पंचायत के पूर्व सदस्य शेख साजिद और प्रधान के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है.घटना इसी कारण हुई.हावड़ा सिटी पुलिस के डीसी साउथ विश्वजीत महतो ने बताया कि उन्हें पता चला है कि दोपहर करीब एक बजे तीन नकोबपोश बदमाश अचानक पंचायत कार्यालय में घुसे और फायरिंग शुरू कर दी. सीसीटीवी को खंगाल कर अपराधियों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है