10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुलिया सीट : 12 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में हुई बंद

शनिवार को सुबह से ही पुरुलिया में मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी थीं. शाम 6:00 बजे मतदान समाप्त हो गया.

पुरुलिया. आम चुनाव के छठे दौर में शनिवार को पुरुलिया संसदीय सीट पर भी मतदान संपन्न हो गया. इसके साथ ही इस सीट के 12 उम्मीदवारों की किस्मत भी इवीएम में बंद हो गयी. शनिवार को सुबह से ही पुरुलिया में मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी थीं. शाम 6:00 बजे मतदान समाप्त हो गया. पुरुलिया संसदीय क्षेत्र से मुख्य उम्मीदवारों में भाजपा के फिर उम्मीदवार ज्योतिर्मय सिंह महतो, तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शांतिराम महतो, कांग्रेस के उम्मीदवार नेपाल महतो के अलावा निर्दल प्रार्थी अजीत प्रसाद महतो मुख्य रूप से शामिल हैं. इसके अलावा अन्य निर्दल व कई अन्य दलों के उम्मीदवार शामिल हैं. सुबह से ही अधिकतर उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न बूथों का जायजा लिया. उस दौरान जिला के कुछ हिस्सों में हंगामा हुआ. झालदा बालिका विद्यालय में ज्योतिर्मय सिंह महतो ने पीठासीन अधिकारी को लुंगी में देखा, तो उन्हें फटकार लगायी और कहा कि वह पैंट पहन कर चुनावी ड्यूटी करें. बाद में पीठासीन अधिकारी ने अपनी लुंगी उतार कर पैंट पहन लिया. इसी बूथ में ज्योतिर्मय ने जाली वोटर को पकड़ने का दावा भी किया. इसके बाद जब ज्योतिर्मय झालदा से निकले, तो एक स्थान पर तृणमूलकर्मियों ने उनके लिए ‘गो बैक’ के नारे भी लगाये. हालांकि केंद्रीय बल के जवानों ने तुरंत स्थिति संभाल ली. उधर, तृणमूल के प्रार्थी शांतिराम महतो भी कई मतदान केंद्रों में गये और मतदान प्रक्रिया को देखा. इसी तरह कांग्रेस के प्रत्याशी नेपाल महतो ने भी कई मतदान केंद्रों का दौरा किया. कमोबेश सभी प्नत्याशियों ने पुरुलिया में मतदान शांतिपूर्ण होने का दावा किया. पुरुलिया क्षेत्र में कल 1898 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हो गया. इसमें 10 स्थान पर पिंक बूथ बनाये गये थे, जिन्हें महिला मतदानकर्मियों ने संभाला. सुबह से जिला के कई स्थानों पर इवीएम मशीन तथा वीवी पैट मशीन खराब होने के कारण कुछ देर तक मतदान थमा रहा. लेकिन तुरंत कई मशीनों को सुधार दिया गया एवं कई अन्य मशीनों को बदल कर मतदान शुरू कराया गया. मतदान समाप्त होने के कुछ घंटे बाद से ही मतदान सामग्री लेते हुए मतदान कर्मी रिसीविंग सेंटर पहुंचने देखे गये. इस दिन सुबह से ही मतदान केदों पर मतदाताओं की लंबी कतार दिखी. अंतिम समाचार मिलने तक जिला में शाम 5:00 बजे तक 74.09% मतदान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें