कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में सोमवार को फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने देशभर में विरोध प्रदर्शन का एलान किया है. इस दौरान संगठन ने अस्पतालों में कई सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है. आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर की हत्या को लेकर राज्य के चिकित्सकों में उबाल देखी जा रही है. अस्पताल में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर डॉक्टरों का एक समूह शनिवार से सड़क पर है. अब यह विरोध प्रदर्शन केवल कोलकाता के अस्पतालों तक ही सीमित नहीं है. अब यह देश के विभिन्न अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में फैल गया. देश के विभिन्न मेडिकल संगठनों ने भी इस घटना की निंदा की है. वे दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन ने सोमवार को कई अस्पतालों में सेवाओं को पूरे दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है. अस्पताल की नियोजित सेवाओं, विशेषकर उन सर्जरी को रद्द करने का निर्णय लिया गया है जो पहले से निर्धारित थीं. हालांकि, आपातकालीन सेवाएं खुली रहेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है