13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनिंदा सीटों पर पूरी ताकत झोंकना चाहती है माकपा

लोकसभा चुनाव को लेकर माकपा अपनी रणनीति को अमली जामा पहनाने में जुटी हुई है.

कोलकाता. लोकसभा चुनाव को लेकर माकपा अपनी रणनीति को अमली जामा पहनाने में जुटी हुई है. पार्टी के अंदर इस बात पर जोरदार चर्चा हो रही है कि माकपा अपने उम्मीदवारों के लिए जैसे प्रचार कर रही है, उसे करती रहेगी. लेकिन चुनिंदा सीटों पर माकपा अपना पूरा जोर लगायेगी, क्योंकि पार्टी की अंदरूनी रिपोर्ट में इन सीटों पर जीतने की उम्मीद जतायी गयी है. ये तीन सीटें हैं-दमदम, श्रीरामपुर व कृष्णानगर. इसके अलावा हावड़ा, जादवपुर व दक्षिण कोलकाता सीट पर कड़ा मुकाबला होने की बात कही जा रही है. मुर्शिदाबाद से चुनाव लड़ रहे माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम को लेकर भी माकपा आशान्वित है. इसके अलावा इन सीटों पर अलग से सोशल मीडिया टीम को भी ध्यान देने को कहा गया है.

माकपा केंद्रीय कमेटी के सदस्य शमिक लहिड़ी के मुताबिक इस बार राज्य में चुनाव विशेष परिस्थिति में हो रहा है. लोगों के सामने रोजगार व महंगाई मुख्य मुद्दे हैं. पश्चिम बंगाल में राम मंदिर व सांप्रदायिकता कोई मुद्दा नहीं हैं. भाजपा सीएए के नाम पर लोगों में माहौल बनाने की कोशिश कर रही है, जिसे यहां के लोग ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं, क्योंकि बंगाल के लोग भ्रष्टाचार को दूर करना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें