28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा स्टेशन से 12 लाख का विदेशी सिगरेट जब्त

पार्सल एरिया के छह नंबर गोदाम में खड़े वाहन से सिगरेट किया गया बरामद

हावड़ा. रेलवे सुरक्षा बल मुख्यालय के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने हावड़ा स्टेशन के पार्सल में छापेमारी कर भारी संख्या में विदेशी सिगरेट जब्त किया है. बरामद विदेशी सिगरेट का बाजार मूल्य 12 लाख रुपये है. आरपीएफ ने कुल 600 पैकेट सिगरेट बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात नौ बजे सीआइबी हेडक्वार्टर की टीम ने हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स पार्सल एरिया में छापेमारी की थी. सिगरेटों को एक वाहन में छुपाकर रखा गया था. पैकेटों को खोलते ही सारा मामला सामने आ गया. मिली जानकारी के अनुसार मालवाहक वाहन को न्यू कॉम्प्लेक्स के छह नंबर गोदाम में पकड़ा गया. आरपीएफ अधिकारियों ने वाहन को भी जब्त कर लिया है. सिगरेट के पैकेटों के साथ वाहन को भी आरपीएफ ने जब्त करते हुए आरपीएफ के न्यू कॉम्प्लेक्स थाने में मामला दर्ज किया है.

रेलवे सुरक्षा बल सूत्रों के मुताबिक वाहन चालक से मिली जानकारी के अनुसार सिगरेट की खेप का मालिक मोहम्मद जियाउल है. उसी के कहने पर वाहन चालक धर्मतला बस स्टैंड से सिगरेट के चार पैकेटों को लेकर हावड़ा रेलवे स्टेशन न्यू कॉम्प्लेक्स के पार्सल में पहुंचा था. आरपीएफ की सीआइबी टीम ने जब आरोपी को पकड़ा, तो वह न्यू कॉम्प्लेक्स के छह नंबर गोदाम में खड़ा था. सिगरेट के पैकेटों व वाहन को जब्त किये जाने के बाद आरपीएफ के कहने पर वाहन चालक ने सिगरेट की खेप के मालिक मोहम्मद जियाउल को फोन पर संपर्क कर हावड़ा स्टेशन आने को कहा लेकिन वह नहीं आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें