39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ममता बनर्जी ने लगाया आरोप कहा दिल्ली से चलती है मेघालय और असम की सरकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने शिलांग दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को सभा के दौरान मेघालय के मुख्यमंत्री कोरनाड संगमा सरकार पर तीखा हमला बोला. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई हिरासत में लालन शेख की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने सवाल उठाया है कि कस्टडी में कोई कैसे मर सकता है ?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने शिलांग दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को सभा के दौरान मेघालय के मुख्यमंत्री कोरनाड संगमा सरकार पर तीखा हमला बोला. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि मेघालय की सरकार असम और दिल्ली से चलती है. यहां के मुख्यमंत्री अपने लोगों की बात तक दिल्ली पहुंचा नहीं सकते. वे स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं. कार्यकर्ताओं को संबोधित करने से पहले वे मुकरो घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से भी मिलीं और पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी. इस दौरान उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee ) और मेघालय टीएमसी के अध्यक्ष मुकुल संगमा भी मौजूद थे.

Also Read: बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने कोलकाता पुलिस से मांगी मोहलत
ममता ने सीबीआई पर उठाया सवाल 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई हिरासत में लालन शेख की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने सवाल उठाया है कि कस्टडी में कोई कैसे मर सकता है ? मैं इस घटना की निंदा करती हूं.’ अगर सीबीआई इतनी ही होशियार है तो कस्टडी में क्यों मरी ? उनका पूरा ब्योरा लिया जाना चाहिए. हम इस मुद्दे को भी उठाएंगे और इस मामले की जांच की जानी चाहिए.

Also Read: बंगाल: रामपुरहाट में CBI दफ्तर के सामने प्रदर्शन, सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शनकारियों का हंगामा जारी
भाजपा पर पूर्वोत्तर राज्यों की अवहेलना का लगाया आरोप

ममता बनर्जी ने कहा कि यह अफवाह है कि टीएमसी एक बंगाली पार्टी है. यदि रवींद्रनाथ टैगोर का गाना राष्ट्रीय गान है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस जय हिंद.. सारे देश में बोला जाता है, तो क्यों जाति और धर्म में भेदभाव क्यों? उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेघालय और उत्तर पूर्वी भारत की अवहेलना की है. मेघायल के लोग मेघालय में राज करेगा. किसी बाहरी से नहीं. पांच लोगों की हत्या हुई. मुख्यमंत्री ने किसी ने मुलाकात नहीं की. यदि मेरे राज्य में कोई घटना घटती है. मुआवजा के साथ नौकरी देते हैं. चुनाव के पहले बहुत सारे नेता आएंगे, लेकिन पांच सालों में कुछ नहीं किया. यहां बेरोजगार दर बहुत अधिक है. उत्तर पूर्वी राज्य महिलाओं का शक्तिकरण इलाका है. कितना महिला निर्वाचित प्रतिनिधि है.

Also Read: West Bengal : सीबीआई अधिकारी बता व्यवसायी के घर से ले भागे 30 लाख रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें