30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

BJP Nabanna Chalo Abhiyan: कोलकाता पुलिस मुख्यालय के पास प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वैन को फूंका

BJP Nabanna Chalo Abhiyan: नबान्न चलो अभियान को लेकर पश्चिम बंगाल में राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नबान्न चलो अभियान चला रही है. हालांकि सरकार ने भाजपा को इस अभियान की अनुमति नहीं दी है. बावजूद इसके भाजपा इस यात्रा को लेकर अड़ी हुई है. राज्य के विभिन्न जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच टकराव देखने को मिल रहा है.

लाइव अपडेट

कोलकाता में पुलिसवाले ने भाजपा कार्यकर्ता को पीटा

कोलकाता में एक पुलिसवाले ने भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता को बीच सड़क पर पीट दिया. वह भाजपा के ‘नबान्न चलो’ अभियान में शामिल होने जा रहा था.

भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजुमदार गिरफ्तार

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए नबान्न की ओर बढ़ रहे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डरी हुईं हैं. लोगों की भीड़ को देखकर वह भाग गयीं हैं. यहां सिर्फ 30 फीसदी लोग हैं. बाकी लोगों को कल ही जहां-तहां रोक लिया गया.

कोलकाता पुलिस मुख्यालय के पास प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वैन को फूंका

कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लाल बाजार के पास स्थित बीबी गांगुली स्ट्रीट में भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के एक पीसीआर वैन को आग के हवाले कर दिया. ईंट-पत्थर भी फेंके जाने की खबर है. बताया गया है कि शुभेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी को हिरासत में लेकर पुलिस लाल बाजार सेंट्रल लॉकअप ले आयी. इसके विरोध में भाजपा मीडिया सेल की एक टीम ने लाल बाजार तक मार्च किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हो गयी.

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हावड़ा में पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे.

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को पीटीएस से गिरफ्तार कर लिया गया है. वह संतरागाछी की ओर जा रहे थे, लेकिन उन्हें पीटीएस पर ही रोक दिया गया. उनके साथ सांसद लॉकेट चटर्जी और भाजपा नेता राहुल सिन्हा भी मौजूद थे. सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

नबान्न जा रहे कार्यकर्ताओं को रोक रही पुलिस

नवान्न अभियान को ध्वस्त करने के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देश के बाद पुलिस जगह-जगह विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ,नेताओं, समर्थकों को रोकने की कोशिश करती देखी गई.इसके बावजूद भाजपा के कार्यकर्ता, नेता, समर्थक पुलिस की आंख में धूल झोंक कर ट्रेन पकड़ नवान्न अभियान को सफल बनाने हेतु ट्रेन पकड़ रवाना हुए. ऐसा कई दृश्य सामने देखने को मिला. जब ट्रेन पकड़ भाजपा कार्यकर्ता नवान्न अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से कोलकाता हेतु रवाना हुए. ट्रेन में सवार होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम का नारा देते हुए भाजपा जिंदाबाद कहां तथा नवान्न अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया.

रामपुरहाट में नबान्न जा रहे भाजपा जिला पार्टी सचिव को हिरासत में लिया

बीरभूम जिले में भी भाजपा के नबान्न अभियान को जिला पुलिस द्वारा जगह-जगह रोकने की कोशिश की गई. इस दौरान जिले के रामपुरहाट रेलवे स्टेशन पर भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और उनके जुलुस को पुलिस ने रोक दिया. इसके साथ ही बीरभूम के संगठनात्मक जिला सचिव अभिमन्यु माल समेत कई युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इलम बाजार, बोलपुर, साईथिया, सिउड़ी रेलवे स्टेशन और सड़क मार्ग पर पुलिस सुबह से भी नवान्न जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं नेताओं को पकड़ कर हिरासत में ले रही है. 

बिना अनुमति अभियान को सफल बनायेगी भाजपा

पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष एस मजूमदार (S Majumdar) ने नबान्न अभियान की मंजूरी नहीं मिलने पर ममता सरकार पर हमला बोला है. उनका कहना है कि जनता चोरों से प्रदर्शन की परमिशन क्यों लेगी? उन्होंने राज्य पुलिस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस टीएमसी कार्यकर्ताओं की तरह व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि हमने पिछली बार भी जब नबान्न मार्च निकाला था उस समय भी हमें रोकने के लिए धारा 144 लगा दी गयी थी.

Bjp Nabanna Chalo Abhiyan Live: बीजेपी का क्यों है इस यात्रा पर इतना जोर

दरअसल, पश्चिम बंगाल में अगले साल पंचायत चुनाव हैं. पंचायत चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी ताकत बढ़ाने में जुटी हैं. सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस की तरह बीजेपी भी अपनी ताकत को बढ़ाने में जुटी है. यही वजह है कि बीजेपी के कार्यकर्ता नबान्न अभियान में झंडा और डंडा साथ लेकर जाएंगे. प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष एस मजूमदार ने कहा, अधिक भुगतान नहीं करने वाले जिलाध्यक्ष का तबादला कर दिया जाता है. पार्टी के कई नेता रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़े जा चुके हैं. इसके बाद भी पार्टी सुधरने का नाम नहीं ले रही. 

Bjp Nabanna Chalo Abhiyan Live: कोलकाता में पुलिस हाई अलर्ट पर

भाजपा के नबान्न चलो अभियान को लेकर कोलकाता में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर दिये गये हैं. कोलकाता के चौक-चौराहों पर जगह - जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी है. चूंकि यात्रा की अनुमति नहीं दी गयी है इसलिए भाजपा समर्थकों को जगह-जगह पर रोकने का कार्य जारी है. वहीं आगामी चुनाव को देखते हुए भाजपा ने भी अपनी पूरी ताकत इस अभियान को सफल बनाने में लगा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें