बीरभूम.
राज्य पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) को माद्रक द्रव्यों की तस्करी को नाकाम करने में बड़ी कामयाबी मिली. एसटीएफ की टीम ने बीरभूम जिले के सिउड़ी से गुजरती सरकारी बस से मादक द्रव्य तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी मुर्शिदाबाद के बाशिंदे बताये गये हैं. उनके पास से करीब 20 लाख रुपये की हेरोइन जब्त की गयी. आरोपियों के नाम शेख शमीम व शेख हन्नान बताये गये हैं. गुरुवार को सिउड़ी जिला अदालत में पेश करने पर दोनों आरोपियों को आठ दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. इस संबंध में राज्य पुलिस के एसटीएफ के अधीक्षक इंद्रजीत बसु ने बताया कि विशेष स्रोतों से ठोस जानकारी मिलने के बाद आसनसोल से मालदा जा रही एक सरकारी बस जब सिउड़ी पहुंची, तो एसटीएफ टीम ने ऑपरेशन चला कर माद्रक द्रव्य के साथ उसकी तस्करी के दो आरोपियों को दबोच लिया. आरोपी शमीम व हन्नान मादक द्रव्य को राजस्थान से लाकर मुर्शिदाबाद के लालगोला ले जा रहे थे. पुलिस सूत्रों की मानें, तो मादक द्रव्यों की तस्करी के दोनों आरोपी बैग में माल के साथ दुर्गापुर से एक सरकारी बस में सवार हुए. एसटीएफ टीम की उन पर नजर थी. आरोपियों ने बैग में कपड़े से लपेट कर हेरोइन रखी थी. जैसे ही सिउड़ी बस अड्डे में सरकारी बस दाखिल हुई, सादे लिबास में एसटीएफ की टीम उसमें चढ़ कर तलाशी लेने लगी.तभी दो बैकपैक्स पाये गये, जिन्हें खोल कर देखने पर अंदर से हेरोइन मिलने पर दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया. बताया गया है कि दोनों आरोपी मुर्शिदाबाद के लालगोला में रहते हैं. एसटीएफ टीम ने आरोपियों को कस्टडी में लेकर अपनी कार में बैठाया और अगली दो बसों की भी तलाशी ली. उसे गुप्त सूचना थी कि चार लोगों का समूल ड्रग्स लेकर आ रहा है. हालांकि सरकारी बस स्टैंड क्षेत्र के कुछ लोगों ने बताया कि चिह्नित बस के आने से पहले दो अन्य युवक सरकारी स्टैंड पर बस के लोकेशन की जानकारी ले रहे थे. लेकिन जब बस के अंदर से दो आरोपी पकड़ लिये गये, बाहर बस स्टैंड पर खड़े युवक कपड़े से चेहरा ढंक कर बाइक से फरार हो गये. इधर, एसटीएफ टीम ने गुरुवार को दो आरोपियों को सिउड़ी जिला अदालत में पेश किया. वहां सुनवाई के बाद दोनों आरोपियों को आठ दिनों की रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है