11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के दिन बेलूड़ में मिला बिहार के गोपालगंज के दंपती का शव, गर्भवती थी महिला

body of bihar's couple found in belur area of west bengal on the day of holi : ये लोग बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) जिले के मोहम्मदपुर (Mohammadpur) थाना अंतर्गत श्यामपुर (Shyampur) इलाके के देवकुली कुठी गांव (Devkuli Kuthi Village) के रहने वाले थे.

हावड़ा : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला में बेलूड़ थाना अंतर्गत आशुतोष मुखर्जी लेन स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट से एक दंपती का शव मिला है. गर्भवती पत्नी का शव फर्श पर पड़ा था, जबकि पति का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था. मृतक दंपती का नाम नरोत्तम कुमार सिंह (30) व संध्या सिंह (28) है.

संध्या तीन महीने की गर्भवती थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक जांच में यह मामला खुदकुशी बताया गया है. हालांकि, पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा. ये लोग बिहार के गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत श्यामपुर इलाके के देवकुली कुठी गांव के रहने वाले थे.

बताया जाता है कि नरोत्तम होजियारी कारखाने में श्रमिक था. एक साल से बेलूड़ थाना अंतर्गत आशुतोश मुखर्जी लेन में किराये के फ्लैट में रह रहा था. मकान मालिक श्याम सुंदर देवनाथ ने बताया कि दंपती के बीच सब कुछ ठीक था. सोमवार रात भी दोनों से मुलाकात हुई थी. दोनों होली की तैयारी में जुटे थे.

मंगलवार सुबह नरोत्तम के पिता मदन कुमार सिंह ने उन्हें फोन किया और कहा कि बेटे ने अभी तुरंत फोन करके बताया कि बहू ने खुदकुशी कर ली है. इसके बाद से नरोत्तम का फोन स्विचऑफ हो गया. यह सुनते ही मकान मालिक तुरंत उसके घर पहुंचे. दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खुला.

मकान मालिक ने पुलिस को बुलाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि संध्या का शव फर्श पर पड़ा था. नरोत्तम का शव लटक रहा था. पुलिस ने बताया कि अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें