27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पश्चिम बंगाल: अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन महिलाओं की मौत, कई झुलसे

दक्षिण 24 परगना थाना क्षेत्र में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गयी. इसमें तीन महिलाओं की मौत की सूचना है. मृतकों का नाम जमुना दास, उनकी बेटी पंपा घाटी और नातिन जयश्री है.

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज इलाके में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गयी है. इसमें में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की जलकर मौत हो गयी और कई लोग झुलस गये. ये घटना रविवार शाम करीब साढ़े आठ बजे की है. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दक्षिण 24 परगना थाना क्षेत्र में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गयी.

मृतकों का नाम जमुना दास (65), उनकी बेटी पंपा घाटी और नातिन जयश्री (10) वर्ष है. हालांकि पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं है कि कितने लोग इस घटना में झुलसे हैं. बता दें कि बीते एक हफ्ते में पश्चिम बंगाल में यह इस तरह की दूसरी बड़ी घटना है. एक वरीय अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रविवार और सोमवार की रात में कम से कम 30 लोगों को इलाके से अवैध पटाखा निर्माण इकाई चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

छापेमारी के दौरान अलग-अलग घरों से भारी मात्रा में रखे विस्फोटक भी जब्त कर लिये गये. अधिकारी ने बताया कि घटना में मारे गए तीनों लोग उस वक्त एक मंजिला मकान की छत पर थे जहां यह विस्फोट हुआ. डायमंड हार्बर पुलिस जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हादसे में गंभीर रूप से झुलसी तीन महिलाओं को पास के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उनके मकान की छत पर एक अवैध पटाखा निर्माण इकाई थी जहां विस्फोट हुआ.” अधिकारी ने बताया, “हमने इलाके में छापेमारी कर पटाखे बनाने में इस्तेमाल होने वाले कम से कम 20,000 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किए हैं, साथ ही इस अवैध कारोबार को चलाने के आरोप में 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

फिलहाल इस मामले में पुलिस की छापेमारी जारी है और इसके कारणों की जांच कर रही है.” गौरतलब है कि 16 मई को पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा इलाके में एक अवैध पटाखा कारखाने में हुए भीषण विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, इस विस्फोट के मुख्य आरोपी की 19 मई को ओडिशा के कटक के एक अस्पताल में मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें