14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल और बंगालियों की विरोधी है भाजपा : बाबुल

बैरकपुर से तृणमूल प्रार्थी पार्थ भौमिक के समर्थन में एक रैली निकाली गयी.

बैरकपुर

. उत्तर 24 परगना हालीशहर थाना अंतर्गत बानी मंदिर इलाके से शनिवार को बैरकपुर से तृणमूल प्रार्थी पार्थ भौमिक के समर्थन में एक रैली निकाली गयी. रैली में राज्य के मंत्री बाबुल सुप्रियो भी शामिल हुए. उनके साथ बीजपुर के विधायक सुबोध अधिकारी और हालीशहर नगरपालिका के चेयरमैन शुभंकर घोष सहित सभी पार्षद मौजूद रहे. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि भाजपा बंगाल और बंगालियों की विरोधी है. वह बंगालियों की भावनाओं को नहीं समझती, उनके मन और हृदय को नहीं समझती. उन्होंने कहा कि बंगालियों की जो अड्डा संस्कृति है, उसकी आत्मा क्या है, उसका हृदय क्या, यह भाजपा को पता ही नहीं है. वह समझती है कि चाय पर चर्चा कर उसे अखबारों की सुर्खियां बनाया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि वह काफी दिनों तक भाजपा के साथ रहे, लेकिन उनकी संस्कृति उन्हें रास नहीं आयी. इस कारण उन्होंने आसनसोल से सांसद का पद त्याग दिया. उन्होंने बैरकपुर में गुंडागर्दी और हिंसा के खात्मे के लिए तृणमूल प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने की जनता से अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें