बीरभूम,मुकेश तिवारी : बीरभूम जिले के सैंथिया के बतासपुर स्टेशन पर दैनिक यात्रियों ने ट्रेनों के विलंब से चलने के खिलाफ पटरी पर उतर अवरोध कर विक्षोभ जताया. इसके चलते बतासपुर व अन्य स्टेशनों पर कई ट्रेनें जहां-तहां घंटों रुकी रहीं. बतासपुर में अवरोध के कारण अप 03469 बर्दवान तीनपहाड़ी पैसेंजर करीब 2 घंटा 26 मिनट देर से तीन पहाड़ी पहुंची. दैनिक यात्रियों की शिकायत है कि प्रतिदिन ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण उन्हें अपने कार्यस्थल पर पहुंचने में देर हो जाती है. बार-बार रेल अधिकारियों से शिकायत के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
रेल अवरोध की सूचना पाकर आरपीएफ व अन्य रेल अधिकारी वहां पहुंचे
रेल अवरोध की सूचना पाकर आरपीएफ व अन्य रेल अधिकारी वहां पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाया, तब स्थिति सामान्य हुई. सैंथिया आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक बीआर संत ने बताया कि बुधवार को सुबह लगभग 09:30 बजे बतासपुर स्टेशन पर 03469 अप बर्दवान तीन पहाड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को दैनिक यात्रियों ने रोक कर प्रतिवाद जताया. तब ऑन ड्यूटी स्टेशन मैनेजर बतासपुर से सूचना पाकर उप-निरीक्षक राघवेंद्र सिंह एसएनटी चौकी के अफसरों-कर्मचारियों तथा जीआरपी/सैंथिया के अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे. देखा गया कि 03469 पैसेंजर स्पेशल के कुछ यात्री अपनी मांगों को लेकर पटरी पर आंदोलन कर रहे थे.
बर्दवान स्टेशन से एमएलडीटी टाउन ट्रेन फिर से चलायी जाये
उनकी मांग है कि बर्दवान स्टेशन से एमएलडीटी टाउन ट्रेन फिर से चलायी जाये, अथवा, नयी मेमू/एमू ट्रेन शुरू की जाये. वहीं, बर्दवान-तीन पहाड़ी पैसेंजर के समय को 07:05 बजे से 06:30 बजे तक पुनर्निर्धारित करने और आज से बिना किसी देर के उक्त पैसेंजर ट्रेन को समय पर चलाने की मांग की गयी. गुरुवार से अप 03469 बर्दवान तीन पहाड़ी स्पेशल को समय से चलाने की चेतावनी दी गयी है. हालांकि स्टेशन मैनेजर के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और लगभग 10:45 बजे आंदोलन समाप्त हो गया. इसके बाद अप व डाउन लाइन से ट्रेनों की आवाजाही सुचारू हुई.