13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : वापंथियों के रुख में आया बदलाव, अब बांग्ला नववर्ष व अंबेडकर जयंति मनाने की अपील

WB News :विमान बोस ने लोगों से कहा कि 14 अप्रैल को बांग्ला साल का 1431 वर्ष शुरु हो रहा है. लिहाजा उन्होने पहला बैशाख को बांग्ला नववर्ष के साथ संविधान के प्रणेता बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन धूमधाम व पूरे श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाने की अपील किया.

कोलकाता, नवीन राय : स्वाधीनता दिवस हो या गणतंत्र अथवा कोई पर्व त्यौहार माकपा अक्सर इससे दूरी बरतती रही है. लेकिन हाल के दिनों में उसकी स्थिति में व्यापक परिवर्तन हुआ. अब माकपा राष्ट्रीय पर्व हो या धार्मिक व मजहबी कार्यक्रम वहां पर लोगों के बीच सामाजिक सौहार्द का संदेश लेकर अपने कार्यकर्ता और समर्थकों को भेजने लगी है. ताजा मामला बांग्ला नववर्ष व अंबेडकर जयंति का है.लोकसभा का चुनाव चल रहा है. ऐसे में वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बोस की एक विज्ञप्ति लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रही है.

बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन धूमधाम मनाने की अपील

विमान बोस ने लोगों से कहा कि 14 अप्रैल को बांग्ला साल का 1431 वर्ष शुरु हो रहा है. लिहाजा उन्होने पहला बैशाख को बांग्ला नववर्ष के साथ संविधान के प्रणेता बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन धूमधाम व पूरे श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाने की अपील किया.अपने अपील में विमान बोस ने कहा कि मौजूदा समय में देश के संविधान पर चौतरफा हमला हो रहा है. हालात को देखते हुए इस दिन अबंडकर का जन्मदिन मनाने के साथ नववर्ष के मौके पर विभिन्न तरह के राजनीतिक कार्यक्रम करें.

पश्चिम बंगाल : पहले चरण के मतदान से पहले एक ही दिन उत्तर बंगाल में पीएम मोदी व ममता बनर्जी की सभा

ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठित कर देश के बदलते हालात के प्रति उनको जागरुक किया जा सके. विमान बोस की इस अपील को लेकर राज्य के राजनीतिक हलकों में जोरदार चर्चा है. लोग इसे माकपा व राज्य के वामपंथियों के बदले मिजाज से जोड़कर देख रहे हैं. लोगों का कहना है कि अपने कट्टरपंथी इमेज के कारण आमलोगों से दूर हो चुके वामपंथियों को अब समझ में आ रहा है कि राजनीतिक के बदले मिजाज में खुद की प्रासंगिकता को अगर बरकरार रखना है तो यहां के लोगों के सेंटीमेंट के साथ चलना होगा.

Mamata Banerjee : शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर किया कटाक्ष कहा, ममता बनर्जी की तस्वीर लगे नोटबुक का हो रहा वितरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें