25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सहायक आयुक्त ने किया केवि आसनसोल का औचक निरीक्षण

केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में केंद्रीय विद्यालय संगठन कोलकाता संभाग के सहायक आयुक्त दिबाकर भोई द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया.

आसनसोल. केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में केंद्रीय विद्यालय संगठन कोलकाता संभाग के सहायक आयुक्त दिबाकर भोई द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य संतोष सोनी ने उनका स्वागत किया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं के समूह द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में शामिल हुए. तत्पश्चात उन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी छात्रों से बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित भी किया. इसके अलावा उन्होंने प्राथमिक विभाग की कक्षाओं का भी निरीक्षण किया. प्राथमिक विभाग में निरीक्षण के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मानकों के तहत छात्रों से प्रश्न पूछ कर उनका मूल्यांकन भी किया. बच्चों से बातचीत के दौरान वह बहुत घुल मिल गये. जिससे बच्चे बहुत ही उत्साहित दिखाई दे रहे थे. अंत में अपराह्न दो बजे से सहायक आयुक्त, विद्यालय के प्राचार्य और सभी शिक्षकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सहायक आयुक्त ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों के अनुशासन, प्रातः कालीन सभा तथा सभी शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की प्रगति हेतु किये जा रहे प्रयासों और समस्त व्यवस्थाओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि शिक्षक एक श्रेष्ठ मनुष्य है और उन्हें स्वयं को एक आदर्श के रूप में स्थापित करना चाहिए क्योंकि सभी विद्यार्थी शिक्षकों का अनुसरण करते हैं. उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों को संगठन को प्रगतिशील बनाये रखने के लिए परामर्श भी दिया. इसके साथ ही साथ उन्होंने शिक्षकों से उनकी समस्याओं को सुना और इन समस्याओं के निवारण के लिए आश्वासन भी दिया. बैठक के अंत में विद्यालय की अंग्रेजी विषय की स्नातकोत्तर शिक्षिका आनंदिता चटर्जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें