पीड़ित की पत्नी को भी पीटा गया दुर्गापुर. दुर्गापुर थाना क्षेत्र के गोपाल माठ इलाके में सरकारी(डीएसपी) भूमि को बेचने का विरोध करने पर एक युवक को बदमाशों ने बुरी तरह पीट दिया. साथ ही उसकी पत्नी की भी पिटाई कर दी. इसके बाद पीड़ित छोटू बाउरी को विधाननगर महकमा अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. उसका आरोप है कि हमलावर तृणमूल कांग्रेस समर्थक हैं. हालांकि इसका तृणमूल ने खंडन किया है. इस बाबत पीड़ित की ओर से दुर्गापुर थाने में शिकायती मेल किया गया है. इसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी है. उल्लेखनीय है कि डीएसपी के अधीन खाली भूमि गोपाल माठ इलाके में है. उक्त भूमि से सटा एक तालाब है. आरोप है कि इलाके के कुछ भू-माफिया उक्त भूमि को प्लॉट बना कर बेच रहे हैं. उस पर मकान बनाये जा रहे थे. बीते कुछ दिनों से इस बिक्री का छोटू बाउरी पुरजोर विरोध कर रहा था. छोटू का दावा है कि जमीन को मोटी रकम में बेचा जा रहा है. जमीन पर प्लॉट बनाये जा रहे हैं. आरोप के अनुसार रविवार को छोटू के घर के बाहर कुछ बदमाश आये और उसे बुला कर पीटने लगे. बचाने आयी उसकी पत्नी को भी नहीं बख्शा गया. उसके बाद आरोपी बदमाश फरार हो गये. हमलावरों के तृणमूल समर्थक होने की बात कही जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

