पुरुलिया. जिले के रघुनाथपुर शहर के एक लॉज में एक युवक को फंदे से लटका मृत पाया गया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के वास्ते पुरुलिया सरकारी अस्पताल भेज दिया. मृतक का नाम डॉक्टर महतो(32) और ठिकाना मुफस्सिल थाना क्षेत्र का कुसतौर बताया गया है. सूत्रों की मानें, तो बीते कुछ वर्षों से वह रघुनाथपुर शहर की एक दवा दुकान में काम करता था. शहर के एक लॉज में ही रहा करता था. सोमवार सुबह लाज के कमरे में उसे पंखे से फंदे के सहारे लटका अचेत पाया. लॉज मलिक से सूचना पाकर रघुनाथपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद थाने में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर जांच में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है