दुर्गापुर.
दुर्गापुर के वार्ड 24 के मामरा बाजार स्थित सिद्धेश्वरी काली मंदिर इलाके में पानी का पाइप फटने से कई इलाकों में चार दिनों से जलापूर्ति बाधित हो गयी है. निगम की ओर पाइप लाइन मरम्मत न करने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि ऐसी स्थिति वर्षभर में कई बार होती है. इलाके में जलापूर्ति अनियमित होने इलाके के लोग परेशान रहते हैं. एडीडीए की ओर इलाके में सड़क विस्तारीकरण के दौरान पाइप लाइन फटना बताया गया, जिससे पाइप से पानी निकल कर सड़क पर बह रहा है. इसके चलते इलाके में नलों में जलापूर्ति बंद हो गयी है. स्थानीय लोगों की मांग है कि नगर निगम को अविलंब पानी की पाइप लाइन की मरम्मत कर इलाके में पर्याप्त जलापूर्ति उपलब्ध करानी होगी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार मामरा बाजार इलाके में मुख्य सड़क के संकरे होने के कारण लगातार जाम लगा रहता था. एडीडीए की ओर से विस्तारीकरण का कार्य कुछ महीने पहले शुरू किया गया है. कुछ दिन पहले सड़क कार्य के लिए मिट्टी खोदते समय भूमिगत पानी की पाइप लाइन कई जगहों पर फट गई. जिससे उस इलाके में पानी की आपूर्ति ठप हो है. स्थानीय निवासी रमेन चंद्र बनिक ने बताया कि करीब 4 दिनों से इलाके में पानी की सेवा बंद है. नगर निगम को सूचना देने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ है. कोई देखने तक नहीं आया है. पानी की टंकियां नहीं भेजी गई हैं. स्थानीय लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. स्थानीय निवासी सरस्वती खेत्रपाल और चंदना खेत्रपाल ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति नहीं होने से पानी लेने को लेकर पड़ोसियों से झगड़े होते रहते हैं. दूसरे मोहल्लों से पानी लाना पड़ता है. इस बारे में निगम के सदस्य और जल विभाग के पूर्व बोरो चेयरमैन दीपांकर लाहा ने बताया कि एडीडीए उस इलाके के लोगों की सुविधा के लिए सड़क का विस्तारीकरण करने का काम कर रहा है. स्थानीय लोगों के लिए यह बड़ा काम है.इससे स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही परेशानी कम होगी. सड़क निर्माण के दौरान कई जगहों पर पाइप लाइन फट गई है. खबर मिलते ही मजदूरों को इलाके में भेज दिया है. मरम्मत का काम जल्द ही पूरा हो जायेगा. जिससे पानी की आपूर्ति सामान्य हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

