इलाज में चूक का आरोप लगाते हुए अस्पताल में की गयी तोड़फोड़, 10 उपद्रवियों को पुलिस ले गयी थाने पांडवेश्वर. पांडवेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक किशोरी की मौत हो गयी. उसके बाद गुस्साये परिजनों ने अस्पताल में चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया. अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गयी. कई चिकित्सीय उपकरण तोड़ दिये गये. अस्पताल के अधिकारियों से सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची, तब हालात काबू में आये. अस्पताल में तोड़फोड़ करने के आरोप में करीब 10 लोगों को पकड़ कर पुलिस थाने ले गयी. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात पांडवेश्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक निजी अस्पताल में तोड़फोड़ की गयी. बताया गया कि वहां जाह्नवी कुमारी(16) नामक किशोरी को सांस लेने में दिक्कत होने पर भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान किशोरी की वहां मौत ह गयी. इसकी खबर लगते ही परिजन और अन्य लोग अस्पताल परिसर में पहुंच गये और हंगामा करने लगे. आरोप है कि इन लोगों ने अस्पताल परिसर में कई महंगे चिकित्सीय उपकरण भी तोड़ दिये. पांडवेश्वर के फूलबागान के रहनेवाले जितेंद्र साहू ने बताया कि वह अपनी बेटी को सांस लेने में कष्ट होने पर यहां सोमवार शाम को लेकर आये थे. लेकिन भर्ती कराने के 15 से 20 मिनट के अंदर किशोरी की जान चली गयी. उनका दावा है कि चिकित्सकीय लापरवाही से किशोरी की मौत हो गयी. अगर ठीक से इलाज किया गया होता, तो बेटी की जान बच जाती. उधर, अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की को लेकर परिजन सुबह अस्पताल आये थे. फिर चले गये. दोपहर में फिर आकर परिजनों ने कहा कि वे बेटी को वापस ले जाना चाहते हैं. अस्पताल की ओर से बताया गया कि मरीज अभी पूरी ठीक नहीं है. परिजनों ने अस्पताल वालों की बात नहीं मानी और अपने जोखिम पर मरीज को वापस लेकर चले गये. घर ले जाने पर बच्ची की हालत बिगड़ गयी. शाम को गंभीर स्थिति में उसे जब अस्पताल में लाया गया, तो फिर उपचार शुरू किया गया, लेकिन डॉक्टर की काफी कोशिश के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि इसमें चिकित्सीय चूक नहीं हुई है. अस्पताल के अधिकारियों की ओर से हंगामा करनेवालों के खिलाफ पांडवेश्वर थाने में लिखित शिकायत की गयी. 10 उपद्रवियों को पकड़ कर पुलिस थाने ले गयी है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

