9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू खनन की जगह पर नदी में फंसे दो युवक

रिजल्ट आने से पहले ही रमन दुनियां से निकल गया. दोनों युवकों की मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.

आसनसोल/बर्नपुर. दामोदर नदी में नहाने के दौरान सोमवार हुई हादसे में हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर नर्सिंगबांध, मिठाई गली इलाके के निवासी गणेश दास के एकमात्र पुत्र अमित दास (21) और सावरोड इलाके के निवासी दलजीत मलहोत्रा के तीन पुत्रों ने से एक रमन मलहोत्रा (20) की मौत डूबने से हो गयी. रमन इस साल उच्च माध्यमिक का परीक्षा दिया है. रिजल्ट आने से पहले ही रमन दुनियां से निकल गया. दोनों युवकों की मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, मंगलवार को इनका अंतिम संस्कार होगा. रमन और अमित के साथ नहाने गये उनके चार दोस्तों में से तीन को थाने में बैठाकर पूछताछ कर रही है और एक दोस्त की तबियत बिगड़ जाने के कारण उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. नदी में मशीन लगा कर बालू खनन से हो चुके हैं कई हादसे : दामोदर नदी में मशीन लगाकर अंधाधुंद बालू का खनन हुआ है. इसे लेकर काफी आंदोलन हुआ है, भाजपा और तृणमूल दोनों की ओर से आंदोलन हुआ है. मशीन लगाकर बालू खनन करने का कारण नदी में अनेकों जगह काफी गहरा हो गया है. यह गहराई अचानक से सामने आ जाती है. पानी के बहाव में यह नजर नहीं आती है. इसमें फंसने से मौत निश्चित है. स्थानीय एक व्यक्ति ने बताया कि नदी में जितनी भी मौतें हुई है वह सब इसतरह के गड्ढे में फंसकर हुई है.

नहानेवाले को यह पता नहीं होता है कि सामने 20-30 फीट की खाई है और वह अचानक से गिर जाता है, जिससे मौत हो जाती है. यह दोनों मौत भी इसी तरह हुई है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रमन व अमित के डूबने की जानकारी नहीं 
मिली अन्य चार दोस्तों को

रमन और अमित के साथ दामोदर नदी में नहाने गये उसके चार दोस्तों में से तीन ने बताया कि वे लोग दो बाइक पर सवार होकर सोमवार दोपहर 12 बजे दामोदर नदी में नहाने गये थे. भूतनाथ मंदिर पार करके प्यालीबुड़ी से थोड़ी दूरी पर वे लोग नदी में नहाने के गये. नदी में काफी अंदर तक गये और जहां बहाव तेज था, वहां नहाने लगे. उस जगह गहराई भी थी. वे सभी नदी में वॉल्ट मार रहे थे. किसी को किसी की जानकारी नहीं थी. जब पानी से निकले तो देखा कि रमन और अमित नहीं है. तुरंत वे लोग दौड़ कर मंदिर के पास गये और लोगों को इसकी जानकारी दी. सूचना पुलिस तक गयी. पुलिस भी पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रमन और अमित को पानी से बाहर निकाला गया. पर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel