13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांकुड़ा में गाजन मेले के दौरान चकरी टूटने से दो लोग हुए घायल

सोमवार शाम को काल बैसाखी के कारण चड़क घुमाने की प्रक्रिया रोक दी गयी थी, लेकिन जैसे ही बारिश रुकी, गाजन मेला अधिकारियों ने फिर से चड़क का आयोजन किया.

बांकुड़ा. बांग्ला नववर्ष के पहले दिन, यानी पहले बैशाख की शुरुआत से ठीक पहले, बांकुड़ा में गाजन मेले के दौरान एक दुर्घटना हुई. यह घटना सोमवार शाम को ओंडा ब्लॉक के खमरबेरिया गांव में महादेव चड़क महोत्सव के दौरान हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गये. चकरी के टूटने से श्रद्धालु घायल स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हर साल की तरह इस साल भी गाजन पर्व के समापन पर खमरबेरिया गांव में चड़क का आयोजन किया जा रहा था. सोमवार शाम को काल बैसाखी के कारण चड़क घुमाने की प्रक्रिया रोक दी गयी थी, लेकिन जैसे ही बारिश रुकी, गाजन मेला अधिकारियों ने फिर से चड़क का आयोजन किया. खमरबेरिया गाजन मेले की सबसे आकर्षक बात चड़क है. इस आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पड़ोसी गांवों से एकत्र हुए थे. यह आपदा उनकी आंखों के सामने घटित हुई. चकरी घुमाते समय भक्तों को रस्सियों से बांध दिया जाता है और उनकी पीठ से लटका दिया जाता है, फिर चकरी घुमायी जाती है. लेकिन सोमवार को एक-दो चक्कर लगाने के बाद चकरी अचानक टूट गयी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लोहे का चरखा और उससे बंधे बांस सहित श्रद्धालु ऊपर से जमीन पर गिर गये. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायल व्यक्ति बाबा शिव के भक्त थे. स्थानीय लोग उन्हें ओंदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले गए, वहां से उन्हें बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel