कार्यालय के भीतर और बाहर दोनों जगह झड़प, कर्मचारी दहशत में बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के आउस ग्राम दो ब्लॉक के बीडीओ कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच झड़प और बाहर मारपीट की घटना में दो समर्थकों के घायल होने की सूचना है. तनाव बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना से बीडीओ कार्यालय के कर्मचारी दहशत में आ गये. सूत्रों के अनुसार, बीडीओ चिन्मय दास के कार्यालय के भीतर ही यह तनाव उत्पन्न हुआ. तृणमूल कांग्रेस के भालकी पंचायत के उप प्रधान शेख साबिरूल अपने अन्य साथियों के साथ कार्यालय में विभिन्न मुद्दों पर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान पूर्व तृणमूल नेता अरूप मिधा अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और आंगनबाड़ी में कर्मी नियोग में रुपये लेने के आरोप को लेकर ब्लॉक सीडीपीओ को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने के बाद अरूप मिधा बीडीओ के पास पहुंचे और उनसे बहस शुरू कर दी. तभी पहले से मौजूद शेख साबिरूल के समर्थकों के साथ उनकी झड़प हो गयी. देखते ही देखते बीडीओ के समक्ष ही दोनों गुटों में हाथापाई शुरू हो गयी. तनाव बढ़ता देख बीडीओ और अन्य कर्मचारी कार्यालय छोड़ कर बाहर चले गये. इसके बाद बाहर दोनों गुटों में भी मारपीट हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गये. दोनों घायलों को ब्लॉक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के दौरान जब उप प्रधान के साथी तृणमूल नेता सुमन घोष बीडीओ कार्यालय की गतिविधियों को मोबाइल से रिकॉर्ड करने लगे, तो अरूप मिधा के समर्थकों ने उनका मोबाइल छीन लिया. इसके तुरंत बाद झड़प और भी उग्र हो गयी. इस हिंसा में उप प्रधान शेख साबिरूल को भी काफी चोटें आयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

