बीरभूम.
मंगलवार को जिले के सैंथिया में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस झूठा प्रचार कर रही है. यहां की जनता को भरमाया जा हा है. इसके प्रतिवाद में शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा की जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के मंच से उन्होंने कहा कि एसआइआर के नाम से लोगों में तृणमूल डर पैदा कर रही है. केंद्र सरकार के खिलाफ बंगाल की जनता को भड़काया जा रहा है. जो मुस्लिम भारत में पहले से रह रहे हैं, जो असल में भारतीय हैं, उन मुस्लिम परिवारों को डरने या आतंकित होने की दरकार नहीं है. लेकिन जो वर्ष 2011 के बाद बांग्लादेश अथवा, अन्य देश से बंगाल या भारत में आये हैं, उन्हें कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. शुभेंदु ने दावा किया कि केंद्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बंगाल की तृणमूल सरकार यहां की जनता को नहीं मिलने दे रही है. केंद्र सरकार विश्वकर्मा योजना के माध्यम से लाखों हाथ के कारीगरों की मदद कर रही है, लेकिन बंगाल में इसे नहीं आने दिया जा रहा है. इस दिन शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ जम कर निशाना साधा. मौके पर भाजपा के बीरभूम जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा व अन्य नेता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

