19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआइआर फॉर्म वितरण के दौरान भाजपा बीएलए की पिटाई

मंगलवार शहर के स्टील टाउनशिप स्थित सीआर दास रोड इलाके में एसआइआर फार्म वितरण करने आये भाजपा के बीएलए (2) सुकुमार सिंह पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गये.

दुर्गापुर.

मंगलवार शहर के स्टील टाउनशिप स्थित सीआर दास रोड इलाके में एसआइआर फार्म वितरण करने आये भाजपा के बीएलए (2) सुकुमार सिंह पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गये. इलाज के लिए उन्हें दुर्गापुर विधान नगर महकमा अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. भाजपा ने तृणमूल पर हमले का आरोप लगाया है. घटना के बाद तृणमूल एवं भाजपा के बीच बयानबाजी शुरू हो गयी है.

क्या है मामला

मंगलवार सुबह दुर्गापुर पूर्व विधानसभा केंद्र के 40 नंबर बूथ में भाजपा की ओर से नियुक्त बीएलए (2) सुकुमार सिंह एक जगह पर बैठ कर इलाके में नियुक्त किये गये बीएलओ को फोन लगाया एवं फॉर्म वितरण कार्य शुरू करने की इच्छा जताकर उन्हें सीआर दास इलाके में बुलाया. बीएलओ ने निजी काम का हवाला देते हुए जल्द पहुंचने का आश्वासन दिया एवं सुकुमार को इंतजार करने को कहा. सुकुमार बीएलओ का इंतजार कर रहे थे. उसी दौरान बाइक पर दो युवक पहुंचे एवं सुकुमार को गाली गलौज करते हुए लाठी, रॉड से पिटाई कर फरार हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सुकुमार को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया. सुकुमार ने हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमलावर सभी तृणमूल कांग्रेस के समर्थक थे. घटना की सूचना भाजपा के उच्च नेतृत्व को दी गयी है.

एसआइआर न करने पर राष्ट्रपति शासन की मांग

घटना की खबर पाकर भाजपा जिला नेता चंद्रशेखर बनर्जी समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे एवं चिकित्साधीन संजय सिंह से मुलाकात कर सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि तृणमूल जिस तरह से एसआइआर के फार्म वितरण कार्य में बाधा दे रही है. स्पष्ट है कि राज्य में कानून व्यवस्था नहीं रह गयी है. एसआइआर का कार्य नहीं करने पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर मतदान करना होगा.

तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को बताया गलत

घटना को लेकर तृणमूल एक नंबर ब्लाक अध्यक्ष राजीव घोष ने भाजपा की ओर से लगाये गये आरोपों को गलत बताया. उन्होंने कहा हमले में तृणमूल का कोई लेना देना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel