दुर्गापुर.
मंगलवार को शहर के सिटी सेंटर स्थित जंक्शन मॉल में सेनको गोल्ड शोरूम का एनिवर्सरी ऑफर पेश किया गया. इसकी पेशकश सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स की ब्रांड एंबेसडर टॉलीवुड अदाकारा ईशा साहा ने की. कंपनी की वर्षगांठ पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में अभिनेत्री ईशा के अलावा शहर के कई जाने-माने उद्योगपति व अन्य लोग उपस्थित थे. कंपनी के सूत्रों की मानें, तो 85 साल पुराने सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के पूरे भारत में 167 शोरूम हैं. सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स दुर्गापुर और आसनसोल शोरूम के एनिवर्सरी ऑफर को लॉन्च करते समय अदाकारा ने बताया कि कंपनी के हल्के व पारंपरिक स्वर्णाभूषण जैसे एंटीक, पोल्की, कुंदन के डिजाइनर कलेक्शन और सभी अवसरों के लिए विशेष हीरा जड़ित ज्वेलरी की रेंज उपलब्ध है. उक्त अवसर पर सेनको गोल्ड के सीईओ शुभंकर सेन, फ्रेंचाइजी पार्टनर ललित कुमार कयाल, सुंदर भालोटिया समेत कई जाने-माने लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है