24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7500 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तीन गिरफ्तार, भेजे गये पुलिस रिमांड में

पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एकबार पुनः नशे के कारोबारियों के बड़े प्लान को नाकाम कर दिया दिया. दुर्गापुर एनटीएस थाना क्षेत्र के इंडो अमेरिकन मोड़ विधाननगर काली मंदिर के पास एक ट्रक से 7500 बोतल ट्रीप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड एंड कोडीन फॉस्फेट कफ सिरप जब्त किया.

आसनसोल/दुर्गापुर.

पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एकबार पुनः नशे के कारोबारियों के बड़े प्लान को नाकाम कर दिया दिया. दुर्गापुर एनटीएस थाना क्षेत्र के इंडो अमेरिकन मोड़ विधाननगर काली मंदिर के पास एक ट्रक से 7500 बोतल ट्रीप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड एंड कोडीन फॉस्फेट कफ सिरप जब्त किया. इस मामले में कन्नौज (उत्तरप्रदेश) जिला छिबरामउ थाना क्षेत्र के पश्चिम तहशील गेट इलाके का निवासी गौरव यादव (33) और अर्पित (21) तथा विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के असलताबाद बहादुरपुर इलाके के निवासी गोविंद यादव (23) को गिरफ्तार किया.

एसटीएफ के अवर निरीक्षक विश्वरूप राय की शिकायत पर एनटीएस थाना में आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 81/25 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी)/25/29 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. जांच अधिकारी एनटीएस थाना के अवर निरीक्षक गौतम विश्वास ने आरोपियों के 10 दिनों के रिमांड की अपील की. अदालत ने सात दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर की. सूत्रों के अनुसार जल्द ही यह मामला एसटीएफ अपने पास ले लेगी.

प्राथमिक जांच में हुआ खुलासा, रांची से लाया जा रहा था यह कफ सिरप

देश के कई राज्यों से ट्रिप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड एंड कोडीन फॉस्फेट कफ सिरप बांग्लादेश में सप्लाई होती है. सर्दी खांसी की इस दवा का उपयोग वहां नशे के रूप में किया जाता है. इसकी भारी मांग वहां है. जिसे लेकर इस कफ सिरप की तस्करी का खेल लंबे समय से चल रहा है. एसटीएफ के अलावा थानों की ओर से समय-समय पर छापेमारी में भारी मात्रा में कफ सिरप के साथ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ की टीम ने दुर्गापुर इलाके में कई बार इस कफ सिरप की खेप को पकड़ा गया. प्राथमिक जांच में आरोपियों ने खुलासा किया कि कफ सिरप को उन्होंने रांची से लोड किया था और कोलकाता में उन्हें हैंडओवर देना था. यहां से फिर यह सामान विभिन्न माध्यमों से बॉर्डर पार बांग्लादेश चला जाता. यहां यह कफ सिरप अधिकतम 85 रुपये में मिलता है. बांग्लादेश में इसकी कीमत 250 से 300 रुपये तक होती है. पुलिस इनके सहयोगियों की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel