आसनसोल.
आसनसोल नगर निगम ने अपने 13 नंबर पार्किंग एरिया को टोटो स्टैंड के लिए आवंटित कर दिया है. जिसे लेकर नगर निगम की ओर से सोमवार को पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) को पत्र देकर यह अवगत कराते हुए कहा गया कि टोटो स्टैंड में ही टोटो की पार्किंग करवाने की दिशा में कार्रवाई की जाए. संभावना है कि अगले एक सप्ताह के अंदर ही इसपर अमल शुरू हो जाएगा. हालांकि यहां टोटो की पार्किंग करवाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी. गौरतलब है कि आसनसोल शहर में टोटो की बढ़ती संख्या पुलिस और प्रशासन के लिए परेशानी का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है. शहर में इन वाहनों के कारण जाम सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. ऑटो के लिए आधिकारिक तौर पर एक स्टैंड बना हुआ है. लेकिन टोटो का कोई स्टैंड नहीं है. टोटो चालक जहां-तहां अपनी गाड़ियों को खड़ी कर देते हैं, जिससे बिना वजह जाम बनी रहती है. नगर निगम में बोर्ड ऑफ काउंसिलर्स (बीओसी) की बैठक में निर्णय लिया गया था कि टोटो के लिए भी एक स्टैंड बनेगा. हॉटन रोड किनारे चर्च के पास 13 नम्बर पार्किंग एरिया को टोटो स्टैंड के लिए चिन्हित किया गया. जिसे लेकर सोमवार को पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) को पत्र देकर अवगत करा दिया गया. अब ट्रैफिक पुलिस का काम है टोटो को निर्धारित स्टैंड में पार्किंग करवाना. इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगेगा. इससे नगर निगम को सालाना भारी आर्थिक क्षति होगी. 13 नम्बर पार्किंग एरिया से वाहनों का पार्किंग का पैसा मिलता था. जो अब नहीं मिलेगा. यह पार्किंग टोटो के लिए छोड़ दिया गया. टोटो को स्टैंड में पार्किंग करवाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. यहां तीन पहिया वाले पुलिस की किसी नियम को नहीं मानते हैं. अनेकों बार प्रयास करने के बावजूद भी सिटी बस स्टैंड के सामने बने अवैध पार्किंग को नहीं हटा पाए. जीटी रोड पर बीएनआर से आश्रम मोड़ के बीच टोटो नहीं चलेगी, यह आदेश जारी करने के बाद भी पुलिस इसे लागू नहीं कर पायी. ऐसे में टोटो को पार्किंग में लगवाकर जाम की समस्या को नियंत्रित करने की दिशा में नगर निगम ने बड़ी पहल की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है